Terrorist Attack In Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में हमला, 50 लोगों की मौत

0
24
Terrorist Attack In Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 50 लोगों की मौत
Terrorist Attack In Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 50 लोगों की मौत
  • इसी सप्ताह हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए 

Pakistan Attack News, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। वारदात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की कुर्रम जिले में गुरुवार की है। जानकारी के अनुसार यहां आतंकियों ने एक यात्रियों से भरी वैन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गए और लगभग 20 जख्मी हो गए। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने हमले की कड़ी निंदा की है। बता दें कि  इससे पहले इसी सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा में ही हुए हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।

काफिले में 40 से ज्यादा वाहन 

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार आतंकियों ने कुर्रम जिले में शिया लोगों के दो अलग-अलग काफिलों को पर सड़क के दोनों किनारों से अंधाधुंध फायरिंग की। काफिलों में पुलिस सुरक्षा के तहत यात्रा करने वाले लगभग 40 वाहन शामिल थे। मृतक संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक पीड़ितों में बच्चे व महिलाओं के अलावा पुलिस अफसर भी शामिल हैं। वारदात में कम से कम 10 हमलावर शामिल थे।

घात लगाकर गाड़ियों को निशाना बनाया

पाकिस्तान पुलिस के अनुसार जहां वैन पर हमला किया गया, वह तालिबान के प्रभुत्व वाला इलाका है। आतंकियों ने घात लगाकर गाड़ियों को निशाना बनाया। मुख्यमंत्री अली अमीन के निर्देश पर कानून मंत्री व मुख्य सचिव एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मौके पर (कुर्रम) भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री अली अमीन ने प्रांत की सभी सड़कों को सुरक्षित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना जताई है। वित्तीय मदद का भी ऐलान किया है।

मंगलवार रात को हुआ था सेना के चेक पोस्ट पर हमला

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में इसी हफ्ते मंगलवार रात को आतंकियों ने पाकिस्तान सेना की एक चेक पोस्ट पर आत्मघाती हमला कर दिया था और इस हमले में 12 सैनिक मारे गए थे। सेना ने जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी भी गिराए थे। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक आतंकियों ने विस्फोटकों से भरा वाहन सेना के चेक पोस्ट की दीवार से टकरा दिया था। इसके बाद हुए धमाके की चपेट में सेना के 12 जवान आ गए थे।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 10 नक्सली