Terrorist attack in Pakistan, grenade attack on Pakistan Stock Exchange, all 4 terrorists killed: पाकिस्तान में आतंकी हमला, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर ग्रेनेड हमला, सभी 4 आतंकवादी ढेर

0
328

नई दिल्ली। दुनिया में आतंक फैलने में मददगार, आतंकियों की पनाहगार, ओसोमा जैसे आतंकियों को अपने देश में छुपाने वाला पाकिस्तान आज खुद इसकी आग में जला। दरअसल पाकिस्तान के कराची स्थित स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो नागरिकों की जान चली गई। सोमवार सुबह आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। हालांकि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा इस हमले में शामिल चार आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान के डॉन न्यूज टीवी चैनल के अनुसार स्टॉक एक्सचेंज पर हुए आतंकी हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। आतंकी हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौकेपर पहुंच ंगई। उस इलाके को सील कर दिया गया। आतंकियों के पास ग्रेनेड और हथियार बरामद किए।। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सुबह करीब नौ बजे पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश का प्रयास कर रहे थे। इसी समय आतंकियो ंने ग्रेनेड से हमला कर दिया और फायरिंग की। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह हमला आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने के लिए किया गया है। आईजी और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि घटना को अंजाम देने वालों को जिंदा पकड़ा जाये और उनके आकाओं को कड़ी सजा मिले। हम सिंध की हर कीमत पर रक्षा करेंगे।’ पाकिस्तानी डॉन न्यूज के अनुसार, आतंकियों द्वारा मारे गए लोगोंकी संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।