Terrorist attack in Mali : सात सैनिकों की मौत

0
474
Terrorist attack in Mali

Terrorist attack in Mali

आज समाज डिजिटल, माली :

Terrorist attack in Mali आतंकवाद से केवल भारत ही नहीं जूझ रहा बल्कि अब यह वैश्विक समस्या बन चुका है। विश्व का शायद ही ऐसा कोई कौना होगा जहां आंतकवादी वारदात न हो रही हों। ताजा हमला अफ्रीकी देश माली में हुआ है। समाचार एजेंसियों से मिली सूचना के अनुसार इस अफ्रीकी देश में दो आतंकवादी हमलों में सात सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। माली के सशस्त्र बल ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

Terrorist attack in Mali सेना पर घात लगाकर किया हमला

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी माली के मोरदिया शहर के पास शनिवार दोपहर के बाद सेना के एक दल पर घात लगाकर हमला किया गया जिससे दो सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मध्य माली के सेगोऊ शहर में कल दोपहर बाद सेना के एक गश्ती दल के वाहन पर हमला किया गया। इस दौरान वाहन में सवार सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई।