Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 2 गंभीर, शहीदों में एक हिमाचल का

0
152
Terrorist Attack जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 2 गंभीर
Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 2 गंभीर

J&K Terror Attack, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुक्रवार को किश्तवाड़ से 45 किमी दूर छात्रू इलाके में मुठभेड़ हुई। छात्रू अस्पताल के इंचार्ज डॉ. अशरफ गिरी ने दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की। शहीदों में सिपाही अरविंद सिंह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन का रहने वाला है। बता दें कि नादौन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृहक्षेत्र है। शहीद अरविंद नादौन के कांगो के हथौल गांव का निवासी था।

आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि छात्रू इलाके के नायद गांव के ऊपरी इलाके के पिंगनाल दुग्गदा जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर सुरक्षा बलों ने आपरेशन शाहपुरशाल चलाया। घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग में चार जवान घायल हो गए। शहीदों  के पार्थिव शरीर संबंधित सैन्य यूनिट को भेजे गए हैं। वहीं घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमान अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डोडा जिले में भी अलर्ट जारी

प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल इलाके को घेर रखा गया है। आपरेशन जारी है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि छिपे आतंकियों से कल 3.30 बजे संपर्क स्थापित हुआ था। किश्तवाड़ के साथ ही बकर दिया गया है। अतिरिक्त नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा बलों की ओर से जगह-जगह औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल पर फोर्स को भेजा गया है।