Delhi News: दिल्ली में लाल किले से दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

0
308
Terrorist Arrested From Red Fort
दिल्ली में लाल किले से दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Terrorist Arrested From Red Fort): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले से दो कटटरपंथी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। खालिद मुबारक खान और अब्दुल्ला उर्फ अब्दुर रहमान कालियाकुल्ला नाम के ये आतंकी पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपक में थे। दहशतगर्दों के पास से दो पिस्तौल, चाकू, 10 कारतूस व तार कटर बरामद किया गया है। इन आतंकियों की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में हथियार प्रशिक्षण के लिए भारतीय युवाओं को लुभाने वाले पाक के आतंकी संगठनों की साजिश का खुलासा हुआ है।

एक महाराष्ट्र व दूसरा तमिलनाडु का रहने वाला

डीसीपी स्पेशल सेल राजीव रंजन सिंह ने बताया कि खालिद मुबारक ठाणे पश्चिम, महाराष्ट्र व अब्दुल्ला कालियाकुल्ला, तमिलनाडु का रहने वाला है। दोनों पाकिस्तान स्थित अपने एक आका के निर्देश पर अवैध रूप से सीमा पार कर हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। स्पेशल सेल इस इनपुट पर काम कर रही थी कि कुछ युवाओं को इंटरनेट मीडिया पर पाक स्थित हैंडलर्स द्वारा कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने से पहले पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए गए हैं।

मुंबई के रास्ते दिल्ली आने की थी सूचना

14 फरवरी को सूचना मिली थी कि कुछ कट्टरपंथी एक आतंकी मॉड्यूल के प्रति निष्ठा रखते हुए अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए मुंबई के रास्ते दिल्ली आएंगे और आगे अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर की मदद से आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाएंगे। उनके पास अवैध हथियार हैं और वे लाल किले के पीछे रिंग रोड के पास पहुंचेंगे। उक्त सूचना पर दोनों को लाल किला के पास से दबोच लिया। इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Weather: उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ेगा तापमान, उत्तर के पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान

Connect With Us: TwitterFacebook