Naib Amir Abdul Rehman Makki, (आज समाज), इस्लामाबाद: भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी का पाकिस्तान में अंत हो गया है। सूत्रों के अनुसार 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rahman Makki) की लाहौर के एक अस्पताल में मौत हुई है। उसे हाफिज अब्दुल रहमान मक्की (Hafiz Abdul Rahman Makki) नाम से भी जाना जाता है। बताया गया है कि मक्की कुछ दिन से बीमार था और हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई है। उसे हाई शुगर भी थी। इसी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का यह दहशतगर्द लाल किले और 26 /11 के मुंबई हमले सहित कई बड़ी वारदातों में संलिप्त रहा है।
7 आतंकी हमलों में घोषित था अंतरराष्ट्रीय आतंकी
अब्दुल रहमान मक्की पिछले वर्ष पाकिस्तान में रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। तब पाकिस्तान की तरफ से बताया गया था कि कुछ अनजान बंदूकधारी उसे जबरन ले गए हैं, लेकिन सच यह था कि संयुक्त राष्ट्र ने उसे 7 आतंकी हमलों का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था और इसके बाद पाकिस्तान ने उसे छिपा दिया था।
सात हमलों में ये भी शामिल
यूएन ने जिन सात हमलों में अब्दुल रहमान को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था उनमें 2008 में 26/11 के मुंबई हमले और 2000 में लाल किले पर हुए हमले के अलावा 2018 का गुरेज अटैक, और 2008 का रामपुर हमला भी शामिल था। बता दें कि 2022 जून में भारत व अमेरिका के प्रस्ताव पर चीन ने तकनीकी रोक लगाई थी, लेकिन 2023 में उन्हें रोक हटानी पड़ी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र कमेटी ने अब्दुल रहमान को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था।
जमात उत दावा का सेकंड इन कमांडर भी था मक्की
लश्कर के अलावा अब्दुल रहमान पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के राजनीतिक गुट जमात उत दावा का सेकंड इन कमांडर भी था। वहीं वह भारत के अन्य मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का सगा बहनोई व चचेरा भाई भी है।
भारत में करते हैं फंडिग, युवाओं को बनाते हैं चरमपंथी
संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के निर्णय के साथ बयान जारी करके कहा था कि अब्दुल रहमान मक्की सहित लश्कर व जमात-उद-दावा के चरमपंथी भारत में फंडिग करते हैं और युवाओं को बहला-फुसलाकर वे चरमपंथी बनाते हैं। साथ ही वे हमलों की साजिश में युवाओं को शामिल करते हैं।
ये भी पढ़ें : Dr Manmohan Death Live: पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी, राहुल ने भी दी श्रद्धांजलि