Terrorism News: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, बेंगलुरु में आईएसआईएस के 5 संदिग्ध गिरफ्तार

0
252
Terrorism News
कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, बेंगलुरु में 5 संदिग्ध गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Terrorism News, श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मारा गिराया है। वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने आईएसआईएस के 5 संदिग्ध आतंकियों को दबोचा है। कुपवाड़ा मामले में मिली जानकारी के अनुसार दोनों दहशतगर्द नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय सीमा में दाखिल की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

4 एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड व अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद

भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान उनकी नजर सीमा पर इस ओर प्रवेश कर रहे दो घुसपैठियों पर पड़ी और उन्हें तभी ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से मिले हथियारों में चार एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसी सामग्री शामिल है।

बेंगलुरु से गिरफ्तार आतंकियों से विस्फोटक जब्त

बेंगलुरु से गिरफ्तार दो आतंकियों की पहचान सैयद सुहेल उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में हुई है। सीसीबी ने उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। आशंका है कि सभी आतंकियों ने बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बनाई थी।

पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी

सीसीबी ने बताया कि ये पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी हैं और परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रहने के समय आतंकियों के संपर्क में आए। सीसीबी ने कहा कि ये पांचों आतंकी बेंगलुरु के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं और शहर में धमाके की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद लोकेशन ट्रैक किया गया और पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं, जिसका इंतजार है।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook