Terrorism: जम्मू-कश्मीर में अंतिम सांसें गिन रहा आतंकवाद, सिर्फ 80 आतंकी एक्टिव

0
109
Terrorism: जम्मू-कश्मीर में अंतिम सांसें गिन रहा आतंकवाद, सिर्फ 80 आतंकी एक्टिव
Terrorism: जम्मू-कश्मीर में अंतिम सांसें गिन रहा आतंकवाद, सिर्फ 80 आतंकी एक्टिव

J&K Terrorism, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है। सेना ने यह दावा किया है। जनरल आफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि मौजूदा समय में कश्मीर में सिर्फ 80 आतंकी एक्टिव हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार अब तक किसी लोकल नौवाजन की आतंकी भर्ती नहीं हुई है। 2023 यानी बीते वर्ष घाटी से 12 युवक आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें :  Haryana Chunav: 11 बजे तक 22.70% मतदान, पलवल में सबसे ज्यादा वोटिंग

सीमा पार से आतंकवाद को दिया जा रहा बढ़ावा

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के मुताबिक वर्ष 2023 के बजाय इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने कहा, शांति बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है। राजीव घई ने माना कि सीमा पार से अब भी आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है और इस पर कड़ी निगाह की जरूरत है।

स्थानीय लोगों के संपर्क में रहना जरूरी

उन्होंने कहा, सेना की रणनीति के चलते, हमें उम्मीद है कि 2025 के मध्य तक आतंकियों की संख्या और भी घट जाएगी। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने लोकल लोगों के कंटेक्ट में रहने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के टच में रहने से घूसपैठ की कई कोशिशें विफल करने में मदद मिली है। जेएंडके में कुछ आतंकी वारदातें ऐसी भी हैं, जहां अनट्रेंड लोगों ने पिस्टल का इस्तेमाल किया है।

मजबूत है काउंटर इंफिल्ट्रेशन ग्रिड

सुरक्षा बलों की तैनाती में कटौती के प्रश्न पर जीओसी ने कहा, मौजूदा स्थिति में सुरक्षा बलों के आतंकवाद विरोधी अभियानों को कमजोर करने की कोई सिफारिश नहीं कर सकते। जम्मू में आतंकवाद का पैटर्न बदलने पर उन्होंने कहा, काउंटर इंफिल्ट्रेशन ग्रिड मजबूत है और आतंकियों की कई घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया गया है। जम्मू में शांति है, जो सुरक्षा बलों की कामयाबी का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में मार गिराए 2 आतंकी