कहा, भारतीय सेना विश्व की सबसे बेहतरीन सेनाओं में से एक
Pathankot News (आज समाज), पठानकोट : मौजूदा समय में भारतीय सेना विश्व की सबसे बेहतरीन ओर शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। यह किसी भी समय किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयर है। आतंकवाद एक दिन में खत्म नहीं होगा, क्योंकि इसको समय लगेगा। आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना, पुलिस ही नहीं बल्कि हर नागरिक को सहयोग देना होगा।
पठानकोट के बॉर्डर क्षेत्र में वहां तारबंदी नहीं है, जहां नदियां हैं, बाकी सभी जगह फेंसिंग है। जहां फेंसिंग नहीं है, वहां चौकसी ज्यादा बढ़ा दी गई है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने पठानकोट में एक कार्यक्रम के बाद एक प्रेसवार्ता में कही।
अग्निवीर योजना में संशोधन की जरूरत
अग्निवीर योजना में कुछ संशोधन की आवश्यकता है और इस पर काम भी चल रहा है। पहला बैच निकल चुका है और दूसरा बैच अभी आया है। जो युवा इसमें आए हैं, उनकी ट्रेनिंग अच्छी रही और जिस भी यूनिट में यह बच्चे गए हैं उसमें वे खुश हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को भारतीय सेनाओं में काफी सोच विचार और अध्ययन करने के बाद लागू किया गया।
विपक्ष देश के लोगों को इस बारे में झूठ बोलकर गुमराह कर रहा है। जोकि वह हमेशा ही करता आया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें देश के सम्मुख आने वाली चुनौतियों की चिंता है और देश की सुरक्षा से कभी भी समझौता नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला