Terror Of Wild Pigs In The Fields : खेतों में जंगली सूअरों का आतंक, किसानों की बढी चिंता

0
197
Terror Of Wild Pigs In The Fields
Terror Of Wild Pigs In The Fields

Aaj Samaj (आज समाज), Terror Of Wild Pigs In The Fields,पानीपत : क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खेतों में जंगली सूअरों का आतंक फैलने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है, जंगली सूअर जहां एक और धान व अन्य फसलों को उजाड़ रहे है, वही विरोध करने पर किसानों पर वापस हमला बोल देते है, जिससे किसानों को अपनी जान का खतरा भी बन रहा है। किसानों ने बताया कि  उनके खेत ड्रेन न.2 के पास है जिनमे उन्होने धान की फसल सहित अन्य फसलें उगा रखी है लेकिन पिछले 15 दिनो से जंगली सूअरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उनके खून पसीने से उगाई गई फसल तो बर्बाद हो रही है साथ में उन्हे खेतो मे जाने से भी डर लगने लगा है।

 

कई किसान सूअरों के काटने से घायल

जब वो अपने खेतों में फसलों की रखवाली और सिंचाई करने के लिए जाते है तो जंगली सूअरों के झुंड के झुंड निकल कर बाहर आते है और जैसे ही वो फसल बर्बाद कर रहे सूअरों को देखकर भगाने का प्रयास करते है तो जंगली सुअरों का झुंड उनके पीछे दौड पडता है जिससे कई किसान तो सूअरों के काटने से घायल भी हो चुके है, अब उन्हें अकेले खेत में जाने से भी डर लगने लगा है। किसानो ने बताया कि जंगली सुअरो के आतंक को लेकर वो जिला प्रशासन को भी अनेक बार लिखित शिकायत कर उन्हें पकड़ने की गुहार लगा चुके है लेकिन बार बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे जंगली सूअरों की सख्या दिन प्रति दिन बढती जा रही है। किसानों ने जिला प्रशासन से जंगली सूअरों को पकड़ने की जोरदार मांग की है।

 

 

यह भी पढ़े  : Nehru Youth Center की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़े  : Farmer Producer Group : किसान उत्पादक समूह से जुड़कर किसान उठाएं लाभ

Connect With Us: Twitter Facebook