Suspects Spotted Near Chinab River, (आज समाज), जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग हाल ही के दिनों में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। आज सुबह भी जम्मू जिले की अखनूर तहसील में चिनाब नदी के पास गुडा पाटन गांव में संदिग्ध देखे गए हैं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है। कठुआ, उधमपुर के पहाड़ी क्षेत्र में भी आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन चल रहा है। इलाके में मौसम खराब होने के कारण सुरक्षाबलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसके बावजूद सुरक्षा बल पहाड़ और जंगल खंगाल रहे हैं।
कठुआ में पिछले कल हुई उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा ग्रिड मजबूत होगी। इसे लेकर पंजाब, जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कठुआ में बैठक कर मंथन किया। बैठक में आतंकी हमलों पर मंथन के लिए सुरक्षा एजेंसियों का अमला जमा हुआ था।
सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ रोकने पर तीन अहम फैसले लिए गए। इसमें दोनों राज्यों के बॉर्डर के साथ लगते नदी नालों की नए सिरे निगरानी, बॉर्डर पर सुरंगें खोजने की विशेष मुहिम चलाने और दोनों राज्यों की पुलिस और बीएसएफ के बीच संयुक्त खुफिया तंत्र का गठन शामिल है। चर्चा की गई कि कहां पर चूक हुई है। इसे कैसे ठीक किया जा सकता है।
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…