Terrible fire in Athens forests of Greece: ग्रीस के एथेंस के जंगलों में लगी भयानक आग

0
202

एथेंस। ग्रीस के शहर एथेंस की पास के जंगलों में शनिवार को भयानक आग लग गई है। तेज हवाओं के कारण आग बड़े क्षेत्र में फैल गई है। जिससे आसपास के इलाकों में आपात घोषित कर दिया गया है। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए तैनात कर दिया गया है। दमकल विभाग के डिप्टी चीफ आॅफ आॅपरेशंस स्टेफांस कोलोकोउरिस ने सरकारी टीवी ईआरटी को बताया कि एथेंस से 60 किलोमीटर पश्चिम में एक तटीय रिजॉर्ट लाउटराकी के ऊपर पहाड़ों में आग लगने की जानकारी मिली थी। शनिवार को पहाड़ की चोटी पर भयानक आग सुलगती पाई गई थी। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस साल ग्रीस आग लगने की लगभग 9600 घटनाएं हो चुकी हैंं।