Terri Garr Passes Away: आस्कर-नामांकित अभिनेत्री टेरी गैर का लॉस एंजिल्स में निधन

0
101
Terri Garr Passes Away: आस्कर-नामांकित अभिनेत्री टेरी गैर का लॉस एंजिल्स में निधन
Terri Garr Passes Away: आस्कर-नामांकित अभिनेत्री टेरी गैर का लॉस एंजिल्स में निधन

Terri Garr dies in Los Angeles, (आज समाज), लॉस एंजिल्स: आस्कर-नामांकित अभिनेत्री (Actress) टेरी गैर (Terry Garr) का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष की थीं। ‘मिस्टर मॉम’, ‘यंग फ्रैंंकेनस्टीन’ व ‘टूटसी’ जैसी फिल्मों में अपना शानदार किरदार निभाने के लिए मशहूर टेरी  गैर ने  मंगलवार को अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया (California) प्रांत के सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में अंतिम सांस ली। टेरी गैर के मैनेजर मार्क गुरविट्ज (Mark Gurwitz) ने उनके दुनिया को अलविदा कहने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat: देश में अब 70 व इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज

मार्क गुरविट्ज ने बताया कि टेरी गैर ने मंगलवार को अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया प्रांत के सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स में अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री कई वर्षों से मल्टीपल स्केलेरोसिस (MS) से पीड़ित थीं। टेरी गैर के पिता रॉकेट ब्रॉडवे परफॉर्मर थे। अभिनेत्री ने बड़े होकर नृत्य की स्टडी की और फिर लॉस एंजिल्स में हाई स्कूल से स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने आडिशन देना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Accident: सीकर जिले में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

टेरी गैर के प्रारंभिक क्रेडिट में नृत्य व एल्विस प्रेस्ली की ‘विवा लास वेगास’ जैसी फिल्मों में बतौर एक एक्ट्रा कलाकार दिखना शामिल है। उन्होंने एमएस से पीड़ित अन्य लोगों में जागरूकता फैलाने का काम भी किया था। इस प्रयास के तहत ही उन्होंने 2002 मीडिया के साथ पब्लिकली अपने निदान को शेयर किया था। एक्ट्रेस ने कहा था, उन्हें लगता है कि जब कोई ऐसी बात सुनता है तो हर कोई भयभीत हो जाता है।

टेरी गैर 11 डॉक्टरों से मिली थीं। इसके अलावा उन्होंने कई वर्ष तक ऐसे Multiple Sclerosis लक्षण झेलने के बाद पहली दफा अपने निदान को लेकर जानने की बात याद की। हाालंकि डॉक्टर उन्हें समझा नहीं पाए, क्योंकि इसकी बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। कई सारे लोग नहीं जानते कि यह इतना बुरा नहीं है।

यह भी पढ़ें : PM Modi News: प्रधानमंत्री आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंग