आज समाज डिजिटल , मुंबई : 

Tere Bina Jiya Jaye Na : जी टीवी पर चल रहे शो तेरे बिन जिया जाए ना से छोटे पर्दे पर प्रसिद्धि पा चुकी सिमरन शर्मा ने शो की शूटिंग के दौरान कमाल कर दिया। अक्षय कुमार की तरह बिना स्टंटमैन के ही सीढ़ियों से गिरने का सीन पूरा कर दिया। यह सीन देखकर सेट पर मौजूद सभी लोगों ने सिमरन की जमकर तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया।

आज समाज से अनुभव साझा करते हुए सिमरन ने बताया कि शो में सीन था कि उनके पति उसे सीढियों से नीचे धक्का देते हैं जिससे उसका मिस कैरिज हो जाता है। मगर उस दिन किसी कारण से फाइट मास्टर नहीं आ पाए थे। इसलिए शो के निर्देशक योगेश ने पूछा कि ये स्टंट वे खुद कर सकती हैं

तो उन्होंने इसके लिए हामी भी दी। कुछ देर बाद पूरी सेफ्टी के साथ सीन पूरा कर लिया गया। ऐसा करके उनका हौसला भी बढ़ा और यूनिट के लोगों ने भी पूरा साथ दिया। सिमरन ने बताया कि इस तरह का उनका यह पहला अनुभव था।

Tere Bina Jiya Jaye Na