संजीव कौशिक, रोहतक:
- 81 रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा शनिवार को छोटू राम चौक पर मेघा रक्तदान शिविर लगाया गया इस मौके पर 81 रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी कैलाश जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवेंद्र चहल, जेपी गोंड, अशोक गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे युवक परिषद के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि आचार्य महाश्रमण जी के निर्देशानुसार आज भारत में ही नहीं विदेश की धरती पर भी ढाई हजार रक्तदान शिविर एक साथ लगाए जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से करीब सवा लाख रक्तदाता आज रक्तदान करेंगे शिविर के अंत पीजीआईएमएस ब्लड बैंक डॉक्टर्स की टीम को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ये लोग उपस्थित रहे
इस मौके पर सभा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, संरक्षक श्री कृष्ण जैन, सचिव रुपेश जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन ने आए सभी रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया इस मौके पर युवक परिषद के अध्यक्ष सौरभ जैन, सभा अध्यक्ष सुशील गुप्ता, मंत्री रूपेश जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, संरक्षक श्री कृष्ण जैन, शैलेश जैन, संदीप जैन , निर्मल जैन, नरेश जैन सिटी केबल, लोकेश जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : सोमवार से प्रापर्टी टैक्स बकायेदारों पर होगी सीलिंग की कार्रवाई, होटल संचालक भी नपेंगे
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी