- *दहेज प्रथा को लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगी फिल्म रिलीज़*
- *फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ चमकेगा कर्ण नगरी का छोरा नवीन संधू*
Aaj Samaj (आज समाज), Tera Kya Hoga Lovely, करनाल,7 मार्च, इशिका ठाकुर:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज यानी शुक्रवार को अभिनेता रणदीप हुड्डा की तेरा क्या होगा लवली फिल्म रिलीज़ होगी। इस फिल्म में जिले के गगसीना गांव का छोरा नवीन संधू भी अपना अहम रोल निभायेगा। यह फिल्म उतर भारत में फैली दहेज़ कुप्रथा के ऊपर बनाई गई हैं। जिसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज पूरी फिल्म कहानी में अपना मुख्य रोल प्ले करेंगी।
नवीन संधू ने बताया कि रणदीप हुड्डा जी के साथ मेरी भी यह मुख्य सोच थी कि हम फिल्म जगत में होने के नाते महिलाओं के सम्मान में दहेज़ प्रथा पर एक कहानी का फिल्म के रूप में प्रदर्शन करें। जिससे हमारे समाज में दहेज़ कुप्रथा को लेकर जागरुकता आये। उन्होंने बताया कि वे पिछले लंबे समय से मुंबई में फिल्म जगत में कार्य कर रहे है। उनकी शुरुआत से ये सोच है कि सामाजिक बुराइयों को लेकर ही फिल्म जगत के माध्यम से वे लोगों में जागरुकता लाये। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस फिल्म का रिलीज होना महिलाओं को फिल्म जगत की तरफ़ से बेहतरीन तोहफा है।
नवीन संधू ने बताया कि उनके लिए यह भी सौभाग्य की बात है कि इस राष्ट्रीय स्तर की फिल्म की शूटिंग भी करनाल में यानी उनकी मातृभूमि पर ही हुई है। जिसमें करनाल शहर मार्किट,कर्ण लेक सहित जिले के विभिन्न गांवों के भी दृश्य दिखाये गये है। इस फिल्म की शूटिंग में लगभग दो वर्ष से भी अधिक समय लगा है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम को उम्मीद है कि यह फिल्म समाज में कु-प्रथाओं के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए एक नई ऊर्जा का काम करेगी। नवीन संधू पहले भी कई फ़िल्मों में अपना अहम रोल अदा कर चुके हैं।
- Modi ki Guarantee : महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण ही मोदी की गारंटी : मेघा भंडारी
- Haryana Central University Mahendragarh : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा को मिला प्लेसमेंट
Connect With Us: Twitter Facebook