तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय पुरस्कार के आवेदन पांच जुलाई तक

0
597
Tenzing Norgay National Award
Tenzing Norgay National Award

कैथल (मनोज वर्मा) जिला खेल औार युवा कार्यक्रम अधिकारी सतविंद्र गिल ने बताया कि तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय पुरस्कार के आवेदन की अंतिम तिथि पांच जुलाई है। तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय पुरस्कार थल, जल, वायु, साहसिक और लाईफ टाईम अचीवमेंट हेतू साल 2018, 2019, 2020 की उपलब्धियों पर दिया जाना है। पात्र उम्मीदवार 5 जुलाई से पहले आवेदन करें।