- अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए महविद्यालय में विभिन्न कल्बस् एवं सोसायटियों का किया गठन
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में सभी स्टाफ सदस्यों की एक मीटिंग ली जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मीटिंग के दौरान प्राचार्य मेजर लाम्बा ने माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विभिन्न कल्बस् एवं सोसायटियों का गठन किया जिसमें विद्यार्थियों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की।
महाविद्यालय में रोड़ सैफ्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान 21 मार्च से
इस कड़ी में मंगलवार 21 मार्च को महाविद्यालय में रोड़ सैफ्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान से सम्बन्धित निबंध लेखन, नारा लेखन, भाषण, प्रश्नोतरी एवं पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य मेजर लाम्बा ने सभी स्टाफ सदस्यों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी-अपनी कक्षा में विद्यार्थियों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें व लैशन-प्लान अनुसार कक्षाओं का अध्यापन कार्य करवायें। साथ में उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि प्रत्येक प्राध्यापक एक अभिभावक के रूप में प्रत्येक विद्यार्थी की शैक्षणिक, करियर सम्बन्धी व निजी समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करें ताकि शिक्षक व शिक्षार्थी के बीच बेहतर सम्बन्ध स्थापित किये जा सकें।
इस दौरान प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने बताया कि सम सैमेस्टर के लिए महाविद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही है।
75 प्रतिश्त से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी परीक्षा में बैठने से रहेंगे वंचित – मेजर एम.आर. लाम्बा
अतः विद्यार्थी अपनी कक्षाएं नियमित रूप से समय-सारिणी अनुसार अटैंड करें। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर (रेवाड़ी) ने सम सैमेस्टर की परीक्षा हेतु 2 मई से टेंटटीव शेड्यूल जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिश्त से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे तथा ऐसे विद्यार्थी जो लगातार 7 दिन तक अनुपस्थित रहते हैं तो उनके नाम महाद्यिालय से नाम काट दिये जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को महाविद्यालय में नियमित रूप से भेजना सुनिश्चित करें ताकि उनको बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला आयोजित
यह भी पढ़ें : अनिल कौशिक को अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल में दिया हरियाणा आइकॉन अवार्ड
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित
Connect With Us: Twitter Facebook