Tension in AAP-BJP over construction of Chhat Ghat in Kalka ji, AAP leaders sitting on dharna: कालका जी में छठ घाट बनाने को लेकर आप-भाजपा में तनाव, धरने पर बैठे आप नेता

0
275

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर छठ पर्व भी राजनीति दलों के लिए वोट बंटारने का जरिया बनता जा रहा है। ताजा मामले में कालकाजी में छठ घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच उत्पन्न तनाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालात बिगड़ने के मद्देनजर मौके पर फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, विधायक सौरभ भारद्वाज, प्रकाश जारवाल, अजय दत्त, अवतार सिंह कालका, एनडी शर्मा, नरेश यादव, संजीव झा, सोमनाथ भारती, आप नेता दिलीप पांडेय समेत कई नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं। सभी कालकाजी डीडीए फ्लैट्स के सामने बने डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उधर, चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) से निगम पार्षद सुभाष भड़ाना भी अपने समर्थकों के साथ अकेले डटे हुए हैं। दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है और तनाव की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज लगातार अंबेडकर पार्क में छठ घाट (तालाब) बनाने को लेकर अड़े हुए हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निगम पार्षद सुभाष भड़ाना इसमें छठ घाट बनाने का विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर दोनों समर्थकों के बीच नारेबाजी चल रही है। सौरभ भारद्वाज के समर्थन में दिल्ली सरकार के मंत्री सहित आम आदमी पार्टी के कई विधायक अपने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच चुके हैं, जो पार्क के पास ही धरना दे रहे हैं। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अंबेडकर पार्क में जाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा रही है। छठ घाट बनाने का विरोध कर रहे पार्षद सुभाष भड़ाना का कहना है कि इस पार्क के बगल वाले पार्क में पहले से ही छठ पूजा की जाती है, तो इस पार्क को उजाड़ने की क्या जरूरत है। इस पार्क में घास लगी है और बच्चों के झूले भी लगे हैं।