एलजी व केजरीवाल सरकार में बढ़ी थी तनातनी

0
424
Tension had increased between LG and Kejriwal government
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली के 21 वें उपराज्यपाल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उपराज्यपाल के कार्यकाल में कई बार ऐसे मौके आए जब केजरीवाल सरकार व एलजी आमने-सामने आए गए थे। उपराज्यपाल का केजरीवाल के बीच सबसे बड़ी तनातनी का मामला कोरोना काल में सामने आया था। जिसमें एलजी ने दिल्ली सरकार को बिना सूचित किए ही अधिकारियों की एक बैठक बुला ली थी। दिल्ली सरकार के बिना संज्ञान में लाए बैठक बुलाने पर केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के बीच में तकरार बढ़ गई थी। केजरीवाल ने अनिल बैजल के इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए टवीटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी उपराज्यपाल के इस निर्णय पर नाराजगी जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook