अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया, तो जवाब में चीन ने भी 84 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की
US-China Tariff Policy (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका की नई टैरिफ नीति विश्व को एक आर्थिक संकट की तरफ धकेलती दिखाई दे रही है। इस टैरिफ को लेकर जहां विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियां अमेरिका और चीन आमने-सामने आ चुकी हैं। वहीं भारत सहित दर्जनों ऐसे देश भी प्रभावित हो रहे हैं जिनकी अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही थी। बीते रोज जहां अमेरिकी राष्टÑपति ने चीन पर 104 प्रतिशत की दर से टैरिफ लगाने की घोषणा की तो वहीं चीन ने भी बिना समय गवाए अमेरिका को कड़ा संदेश देते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 84 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी
चीन की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार गिरे
चीनी की ओर से ताजा टैरिफ के एलान के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर सूचकांक के वायदा भाव में गिरावट दिखी। अमेरिकी समयानुसार सुबह सात बजकर 08 मिनट पर डॉव ई-मिनिस 709 अंक या 1.87% नीचे आ गया। , एसएंडपी 500 ई-मिनिस में 86.5 अंक या 1.72% की गिरावट दिखी। वहीं, नैस्डैक 100 ई-मिनिस 250.75 अंक या 1.45% नीचे आ गया।
वैश्विक व्यापार में अस्थिरता का खतरा
चीन ने बुधवार को विश्व व्यापार संगठन से कहा कि बीजिंग पर पारस्परिक शुल्क लगाने के अमेरिका के फैसले से वैश्विक व्यापार में और अस्थिरता आने का खतरा है। चीन ने विश्व व्यापार संगठन को दिए गए एक बयान में कहा कि स्थिति खतरनाक रूप से बढ़ गई है। प्रभावित सदस्यों में से एक के रूप में, चीन इस लापरवाह कदम पर गंभीर चिंता और दृढ़ विरोध व्यक्त करता है। वस्तुओं के व्यापार से जुड़ी एक बैठक के दौरान विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों को दिए गए एक बयान ड्रैगन ने कहा कि चीन व्यापार युद्धों का विरोध करता है, वह अपने वैध हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।
चीन ने बुधवार को अमेरिका पर डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि यह बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को कमजोर कर रहा है। चीन ने डब्ल्यूटीओ के सचिवालय को वैश्विक व्यापार पर जवाबी टैरिफ के प्रभाव का अध्ययन करने और सदस्यों को अपने निष्कर्षों की रिपोर्ट देने के लिए कहा। डब्ल्यूटीओ को दिए गए चीन के बयान में कहा गया कि पारस्परिक शुल्क व्यापार असंतुलन का समाधान नहीं है- और कभी नहीं होगा। इसके बजाय, वे उल्टा असर डालेंगे, जिससे अमेरिका को ही नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price : सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी मामूली सुधरी
ये भी पढ़ें : Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार पर टैरिफ नीति का असर बरकरार