28 मुख्य नालों की सफाई का टेंडर, मुगल कैनाल की सफाई शुरू

0
500
28 मुख्य नालों की सफाई का टेंडर, मुगल कैनाल की सफाई शुरू

प्रवीण वालिया, करनाल:
नगर निगम हाउस की मेयर रेणुबाला गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निगमायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि मुगल कैनाल की सफाई शुरू हो गई है। शहर में मौजूद 28 मुख्य नालों की सफाई का टेंडर भी लगा दिया है। जो एक-दो दिन में खुलेगा।

मानसून में डीजल भी रखें रिजर्व

मानसून को देखते हुए निर्देश दिए कि करीब 5 किलोमीटर लंबे पाइप को अभी से खरीदकर रख लें, जहां भी जरूरत पड़ेगी, उसे पानी निकालने के लिए लगा दें। पानी निकासी के शहर में 11 डिस्पोजल स्थल हैं, प्राइवेट एजेंसी को इन पर काम करने के लिए टेंडर लगा दिया है। जो जेनसेट, डीजल व मैनपावर लगाएंगी। जेनसेट का 15 जून को प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमें पार्षद भी होंगे। उन्होंने निगम अधिकारियों से भी कहा कि जेनसेट के लिए वे खुद भी कम से कम 72 घंटे का डीजल रिजर्व रखें।

काम में देरी पर 12 करोड़ का जुर्माना

निगमायुक्त ने मीटिंग में एक और जानकारी दी कि बरसाती पानी की निकासी और सीवरेज व्यवस्था के लिए टाटा कंपनी की ओर से जो काम अधूरे छोड़े गए हैं, उन सभी की रिपोर्ट निगम की ओर से तैयार कर ली गई है। काम में देरी और लापरवाही के लिए इस कम्पनी पर 12 करोड़ रुपए का जुमार्ना लगाया गया है, जो कमियां हैं उसकी सूचना यूएलबी मुख्यालय को भी भेजी जा रही है। सभी अधूरे काम पूरे करवाने के लिए नया टेंडर लगाया जाएगा।

मीटिंग में ये रहा खास

वास्तव में मीटिंग से पहले निगमायुक्त ने वार्ड पार्षदों को बुलाकर उनसे संवाद स्थापित किया और प्राथमिकता के कार्यों की सूची मांगी। इससे एक स्वस्थ परंपरा का निर्वहन हुआ और आज हाऊस की मीटिंग में इसे लेकर निगमायुक्त ने जानकारी दी कि उनके द्वारा बताए गए सभी कार्य अप्रूवड हैं। अगले 15 दिन में इसके एस्टीमेट और क्या एक्शन लिया जाना है, तैयार हो जाएंगे। इसकी साथ ही जलापूर्ति, सीवरेज सिस्टम को सुदृढ़ बनाना, बरसाती पानी की निकासी और सड़कों पर रिस्टोरेशन के कार्य शुरू करवाएंगे। उसके लिए पार्षदों को जानकारी भेजी जाएगी। यही नहीं पार्षदों को वर्क आॅर्डर की कॉपी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्षद खुद भी अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यों की विजिट कर उसकी फीडबैक निगम को देंगे तो अच्छा रहेगा।

15 प्रस्तावों पर चर्चा, 8 पास, 2 लंबित, 1 रद्द

गौर हो कि हाऊस की मीटिंग में प्रस्तुत 15 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, वरिष्ठद्द उप महापौर व वार्ड 19 के पार्षद राजेश अग्घी, उप महापौर व वार्ड 1 के पार्षद एडवोकेट नवीन कुमार सहित वार्ड-3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 15, 16, 17 व 20 के अतिरिक्त मनोनीत पार्षद विकास तंवर व अमनदीप चावला ने भाग लिया। वार्ड नंबर-2, 5, 12, 14 व 18 के पार्षद तथा मनोनीत पार्षद दीपक गुप्ता किसी कारण से हाऊस की मीटिंग में उपस्थित नहीं हो सके। प्रस्तुत प्रस्तावो में से 8 पर सदन की सहमति हो जाने से पास हो गए, 2 लम्बित रहे और 1 को रद्द्दद किया गया। जबकि 4 प्रस्तावों पर अधिकारियों द्वारा पी.पी.टी. दी गई।

प्रस्ताव नंबर-1

विगत 11 मार्च 2022 की बैठक की पुष्टिद्द को लेकर था, जिसमें वरिष्ठद्द लेखा अधिकारी ने निगम की आय-व्यय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में निगम को आरम्भिक शेष व प्राप्तियां यानि ग्रांट को मिलाकर 3 अरब, 3 करोड़, 30 लाख 83 हजार 242 रुपए की प्रस्तावित आय होगी, जबकि स्थापना और अन्य कार्यों पर प्रस्तावित व्यय 2 अरब 53 करोड़ 33 लाख 34 हजार 461 रहेगा।

प्रस्ताव नंबर-2,

3, 4 व 5 में यूएलबी की ओर से लिए गए निर्णयों और पॉलिसी को लेकर, अलग-अलग अधिकारियों द्वारा 4 पीपीटी यानि पावर पाँयट प्रैजेन्टेशन दिए गए। इसमें संयुक्त निगमायुक्त शंभू राठी ने 20 साल से काबिज प्रॉपर्टी की सेल को लेकर पीपीटी दी, जबकि एक्सईएन-1 अक्षय भारद्वाज की ओर से बाढ नियंत्रण की तैयारियों पर पीपीटी दिया गया। इसी प्रकार भवन निरीक्षक विकास अरोड़ा की ओर से नई कॉलोनियों के लिए सरकार की ओर से क्या-क्या नियम बनाए गए हैं, उस पर पीपीटी दी गई, जबकि उप निगमायुक्त अरूण कुमार की ओर से निगम एरिया में गौशालाओं की वर्तमान स्थिति और उनमें क्या सुधार किए जाने हैं, उस पर पीपीटी दी गई।

प्रस्ताव नंबर-6 और 7

विगत 18 जनवरी 2022 तथा 11 मार्च 2022 को हुई बैठकों में लिए गए निर्णय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट को लेकर थे, जो सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी गई।

प्रस्ताव नंबर-8

मेरठ रोड स्थित अस्थाई स्टोर के साथ खाली पड़े प्लॉट को खुली बोली में बेचने बारे था, जोकि सदन द्वारा पास कर दिया गया। अब इसकी अप्रूवल के लिए प्रस्ताव सरकार को प्रेषित किया जाएगा।

प्रस्ताव नंबर-9

संजना नारंग पत्नी श्री गुलशन नारंग, निवासी नजदीक शिव मंदिर राम नगर करनाल को उसके मकान के साथ लगता 52.62 वर्ग गज एरिया मार्किट रेट अनुसार बेचे जाने बारे था। इस पर सदन में सहमति की मोहर लगी, लेकिन यह प्रस्ताव सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा।

प्रस्ताव नंबर-10

गांव झंझाडी को नगर निगम करनाल की सीमा से बाहर करने बारे था। इसे लेकर झंझाड़ी के निवासियों द्वारा सीएम विंडो पर प्रार्थना पत्र दिया गया था, आज भी इस पर चर्चा हुई, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। परिणामस्वरूप यह पैंडिंग ही रहा।

प्रस्ताव नंबर-11

धोबी समाज करनाल को धर्मशाला व धोबी घाट के लिए कम कीमत पर स्थान दिलवाने हेतू था, जोकि रिजेक्ट कर दिया गया। इस बारे निगम के राजस्व अधिकारियों ने सदन में जानकारी दी कि धोबी समाज के नाम पहले ही 10 विघा 15 बिसवा खाना काश्त में मकबूजा धोबियान का इंद्राज है, अब पुन: भूमि देने का कोई औचित्य नहीं बनता।

प्रस्ताव नंबर-12

राम नगर करनाल में वाटर टैंक नंबर-1 के पास स्थित डिस्पैंसरी में खोले गए अटल सेवा केन्द्र की अवधि आगामी 1 वर्ष के लिए बढ़ाने बारे था, जो पार्षदों की सहमति से पास हो गया।

प्रस्ताव नंबर-13

विभिन्न वार्डों में विकास कार्य करवाने बारे था। बता दें कि इस बारे निगमायुक्त ने पार्षदों को आज की बैठक में अवगत कराया कि उनके द्वारा प्राथमिकता के जो कार्य बताए गए थे, उनका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, ए.टी.आर. बनेगी और जल्दी ही उन पर काम शुरू होगा। बता दें कि इनमें वार्ड नंबर-1, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 15, 16, 19 तथा 20 में सम्बंधित पार्षदों द्वारा बताए गए कार्य शामिल थे।

प्रस्ताव नंबर-14

संत श्री दुर्बल नाथ जी महाराज 1008 के नाम पर चौक बनवाने बारे था। इस बारे मनोनीत सदस्य विकास तंवर द्वारा खटीक समाज के प्रार्थना पत्र को लेकर श्री दुर्बल नाथ जी महाराज 1008 के नाम पर करनाल शहर में एक चौक की स्थापना करने का अनुरोध किया गया था। प्रस्ताव सभी पार्षदों की सहमति से पास हो गया और निर्णय लिया गया कि खटीक धर्मशाला के निकट पुरानी अनाज मण्डी चौक का नाम संत श्री दुर्बल नाथ जी महाराज 1008 के नाम पर रखा जाएगा।

प्रस्ताव नंबर-15

सरकार द्वारा भेजी गई सूची अनुसार नगर निगम करनाल की 17 कॉलोनियों को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान करने बारे था, जिसे फिलहाल के लिए पैंडिंग रखा गया ।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook