तेनालीराम की मनपसन्द मिठाई Tenaliram’s Favorite Sweet

0
444
Tenaliram's Favorite Sweet

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Tenaliram’s Favorite Sweet : महाराज, राजपुरोहित और तेनालीराम राज बाग़ में टहल रहे थे कि महाराज बोले कि ऐसी सर्दी में तो खूब खाओ और सेहत बनाओ। ऐसे में तो मिठाई खाने का मज़ा ही कुछ और है। जैसे ही खाने पीने की बात शुरू हुई तो राजपुरोहित के मुंह में पानी आ गया और वह बोला, “महाराज ऐसे में तो मावे की मिठाई खाने में बड़ा ही आनंद आता है। सर्दियों की सबसे बढ़िया मिठाई कौन सी है ? महाराज ने अचानक से पूछा कि तेनालीराम से पहले पुरोहित बोला कि महाराज एक हो तो बताओ। काजू , पिस्ते की बर्फी, हलवा,रसगुल्ले आदि बहुत सी मिठाईयां हैं जो हम सर्दी में खा सकते हैं।”

Read Also : चैत्र नवरात्र : छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा Worship Of Maa Katyayani

Tenaliram's Favorite Sweet

पसंद की सर्दियों की मिठाई खिला दूंगा

अब महाराज ने तेनालीराम से पूछा , “ अब तुम बताओ। तेनालीराम बोला, “महाराज आज रात आप मेरे साथ चलना। मैं आपको अपनी पसंद की सर्दियों की मिठाई खिला दूंगा। “कहाँ चलना है?” महाराज ने पूछा कि महाराज दरअसल मेरी पसंद की मिठाई यहाँ मिलती नही है। इसीलिए आपको मेरे साथ चलना होगा। महाराज ने कहा, “ ठीक है हम तुम्हारे साथ चलेंगे। रात होते ही महाराज ने साधारण मनुष्य का भेष बना लिया और तीनों निकल पड़े तेनालीराम की पसंद की मिठाई खाने के लिए।  (Tenaliram’s Favorite Sweet)

Read Also : नवरात्रि स्पेशल : माता की चौकी और मंदिर सजाने टिप्स Temple Decorating Tips

थोड़ी ही देर में तीनों वहाँ पहुँच गए Tenaliram’s Favorite Sweet

काफी देर चलते- चलते एक गाँव भी पार हो गया और वे अब खेतों में पहुँच गए कि महाराज बोले, “तेनालीराम आज तो तुमने हमें बिलकुल थका दिया। तुम्हारी मनपसंद मिठाई खाने के लिए हमें अभी कितना और चलना पड़ेगा। बस महाराज जहाँ ये लोग बैठे हाथ सेक रहे हैं बस वही तक चलना है।” तेनालीराम ने कहा कि थोड़ी ही देर में तीनों वहाँ पहुँच गए। तेनालीराम ने महाराज और पुरोहित को वहाँ रुकने के लिए कहा और खुद थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक कोल्हू में जा पहुंचा।जहाँ एक तरफ गन्नों की पिराई हो रही थी और एक तरफ बड़े -बड़े कड़ाहो में गन्ने का रस पका कर ताज़ा गुड़ बनाया जा रहा था। (Tenaliram’s Favorite Sweet)

Read Also : चैत्र नवरात्रि : अलग-अलग प्रसाद से होती है मां प्रसन्न Maa Durga Happy

Read Also : नवरात्रि : दुर्गा सप्तशती पाठ करने  के नियम Durga Saptashati

Tenaliram's Favorite Sweet

वाह! क्या मिठाई है

Tenaliram’s Favorite Sweet : वहाँ काम कर रहे एक व्यक्ति से तेनालीराम ने तीन पत्तलों में गुड़ रखवाया और आग तेप रहे महाराज और पुरोहित को लाकर एक-एक पत्तल थमा दी। महारज ने जैसे ही गरमागरम गुड़ मुंह में डाला तो वे बोले , “वाह! क्या मिठाई है। सच में तेनालीराम इसे खाते ही हमारी तो सारी थकान उतर गई।” अब महाराज ने पुरोहित से पूछा , “क्यूँ पुरोहित जी आपको कैसी लगी मिठाई?” (Tenaliram’s Favorite Sweet) 

“Tenaliram’s Favorite Sweet : यह मिठाई तो वाकई लाजवाब है।” पुरोहित ने कहा कि तभी दोनों ने एक साथ पूछा, “ पर ये है कौन-सी मिठाई तेनालीराम,अब तो बता दो ?” महाराज ये गुड़ है। गरमागरम गुड़ किसी मिठाई से कम थोड़ी होता है।”तेनालीराम ने कहा कि दोनों आश्चर्यचकित होकर बोले, “ क्या! ये गुड़ है?” “जी महाराज।”तेनालीराम ने उत्तर दिया। “सच में तेनालीराम ये किसी मिठाई से कम नहीं है।” महाराज ने तेनालीराम की पीठ थपथपाते हुआ कहा। (Tenaliram’s Favorite Sweet)

Navratri Fasting 2022 

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook