Ten thousand Indians detained in America: अमेरिका में हिरासत में लिए गए दस हजार भारतीय

0
195
11 Killers of Mahesh Sentenced to life Imprisonment
11 Killers of Mahesh Sentenced to life Imprisonment

एजेंसी,वाशिंगटन। अमेरिका की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देखे जाने वाले करीब 10 हजार भारतीयों की पहचान कर उन्हें 2018 में हिरासत में लिया था। अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ।

मंगलवार को जारी इस सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, इन 10 हजार भारतीयों में से 831 को अमेरिका से बाहर निकाल दिया गया।

आव्रजन प्रवर्तन :

गिरफ्तारियां, हिरासत और बाहर भेजना और चयनित जनसंख्या से जुड़े मुद्दे शीर्षक वाली इस रिपोर्ट को सरकारी जवाबदेही कार्यालय ने तैयार किया है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन या आईसीई द्वारा हिरासत में लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या 2015 से 2018 के बीच दोगुनी हो गई है।

अमेरिका में भारतीय पर कार्रवाई :
वर्ष हिरासत बाहर निकाल
2015 3,532 296
2016 3,913 387
2017 5,322 474
2018 9,811 831