नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। यह हादसा महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कैमिकल फैक्टरी में सिलेंडर फटने के कारण हुआ। पुलिस के अनुसार इसमें अब तक 10 लोगों की जान गई है। अब तक चालीस लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई को बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे। यह भयानक हादसा फैक्ट्री में सुबह लगभग 10 बजे के आस-पास हुआ। शिरपुर पुलिस थाना अधिकारी ने कहा, ‘फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए। पुलिस और बचाव दल अभी तक कम से कम दस शव बरामद कर चुके हैं। बचाव कार्य अभी जारी है।’दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रहीं हैं।