आपरेशन नाइट डोमिनेशन में सात मामलों में दस काबू

0
395
Operation Night Domination
Operation Night Domination

कैथल। (मनोज वर्मा) शनिवार की रात 10 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक एसपी लोकेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने आपरेशन नाइट डोमिनेशन के तहत विशेष गश्त और नाकाबंदी की गई। इसमें रात्रि के समय 7 अलग-अलग मामलों में 3 किशोर सहित 10 आरोपित काबू किए। उक्त सभी आरोपियों के कब्जे से आपरेशन नाइट डोमिनेशन के दौरान 3 गंड़ासी, एक चोरीशुदा बाइक, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी सहित 40 चोरीशुदा मुर्गे, 47.5 बोतल देसी और सवा 10 बोतल हथकडी शराब बरामद की। डोमिनेशन के अंतर्गत 68 सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग के दौरान 32 व्यक्तियों के पर्चे अजनबी काटे गए और नाकाबंदी दौरान 1556 वाहन की चेकिंग की गई। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान थाना, चौकी, सीआईए सहित अधिकतर पुलिस बल सडक पर रहा। स्पेशल आपरेशन के अंतर्गत पुलिस की ओर से होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य जगहों सहित कुल 68 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पाए गये 32 अजनबी व्यक्तियों के स्ट्रैंजर रॉल/पर्चे अजनबी काटे गये। आप्रेशन के तहत गश्त और नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा रात भर की चैकिंग में 447 दुपहिया वाहन, 454 चौपहिया वाहन, 339 लाईट व्हीकल तथा 316 हैवी व्हीकल सहित कुल 1556 वाहनों की चैकिंग की गई।

हुड़दंग-बाजी करके आमजन की शांति भंग करने वाले 3 किशोर धारदार हथियारों सहित काबू

एसपी ने बताया कि नाईट डोमिनेशन के दौरान शनिवार की रात सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में हेडकांस्टेबल शमशेर सिंह की टीम अपराधों की रोकथाम के संदर्भ में हुड्डा सैक्टर 20-21 कट अंबाला रोड़ कैथल के पास पहुंची तो देखा कि स्ट्रीट लाईट की रोशनी में 5 नौजवान युवक अपने-अपने हाथों में गंडासी लिए हुए थे, जो आपस में गाली-गलौच करते हुए हुंडदंगबाजी कर रहे थे। पुलिस द्वारा सतर्कता का परिचय देते हुए वैष्णों कालोनी, जनकपुरी कालोनी तथा हुड्डा सैक्टर-18 निवासी 3 किशोर काबू कर लिए। जबकि 2 आरोपित दूर से ही पुलिस को देखकर मौका से फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी नाबालिगों से पूछताछ के दौरान पुख्ता पहचान कर ली गई। काबू किए गये किशोर आरोपियों के कब्जे से 3 गंडासी बरामद होने के उपरांत उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी जांच की जा रही है।

चौंकी पुंडरी व राजौंद पुलिस द्वारा चोरीशुदा बाइक तथा वारदात में प्रयुक्त गाडी सहित 40 चोरीशुदा मुर्गे बरामद, 3 आरोपी काबू

एसपी ने बताया कि आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान चौकी पुंडरी पुलिस के एचसी नायब सिंह की टीम त्रिवेणी चौंक पुंडरी पर मौजूद थी। जहां पर एक मोटरसाइकिल को तेजरफ्तारी चलाते हुए आए संदिगध मोनु निवासी फतेहपुर को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। पूछताछ व जांच के दौरान आरोपी ने कबूला कि उक्त बाइक उसके दो अन्य दोस्तों द्वारा पेहवा से चुराकर औने-पौने दाम में किसी को बेचने के लिए उसके मकान पर खडी कर दी गई थी, जिसे वह आज बेचने की फिराग में घूम रहा था, कि पकड़ा गया। थाना पुंडरी में मामला दर्ज करके बरामदा बाइक के बारे चौकी पुंडरी पुलिस द्वारा पेहवा पुलिस को सूचित कर दिया गया तथा जांच के दौरान आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के एएसआई सुभाष चंद्र की टीम द्वारा पौल्ट्रीफार्म में सेंधमारी करके मुर्गे चुराने के मामले में आरोपी बिंद्र व प्रवीन दोनों निवासी राजौंद को भादसं. की धारा 457,380 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे में कृष्ण निवासी संडील के सहयोग तहत कृष्ण के माजरा स्थित पोल्ट्री फार्म नजदीक काबू करके उनके कब्जे से चुराए गये 40 मुर्गे तथा वारदात में प्रयुक्त इंडिगो गाड़ी बरामद कर ली गई। आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएंगे।

47.5 बोतल देसी तथा सवा 10 बोतल हथकढी शराब बरामद, 4 शराब तस्कर काबू

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाईट डोमिनेशन के दौरान चौकी क्योडक पुलिस के हैडकांस्टेबल राजेश कुमार की टीम नौच मोड़ क्योडक पर मौजूद थी। पुलिस द्वारा बालीशटर निवासी क्योडक को उसके मकान पर दबिश देकर काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे में प्लास्टिक कैनी से सवा 10 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना पुंडरी पुलिस के एचसी दलबीर सिंह की टीम द्वारा नाईट डोमिनेशन के अंतर्गत रजबाहा पुल करोड़ा पर नाकाबंदी के दौरान भाणा साईड से आए संदिगध रमेश सिंह निवासी करोड़ा को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। तीसरे मामले में थाना पुंडरी पुलिस के एचसी राजेश कुमार की टीम टी-प्वाईट करोड़ा पर नाकाबंदी किए हुए थी। जहां पर पुलिस द्वारा भाणा साईड से आए संदिगध कृष्ण निवासी करोड़ा को 12 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। एसपी ने बताया चौथे मामले में राजौंद पुलिस के एचसी सुंदर सिंह तथा एसआई वजीर सिंह की टीम द्वारा असंध-बीरबागड़ा रोड़ राजौंद पर नाकाबंदी किए हुए थी। पुलिस द्वारा महाराणा प्रताप चौक साइड से आए संदिगध जसवंत सिंह निवासी करोड़ा को काबू किया गया। जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक कट्टे अंदर 20 बोतल व 14 पव्वे देसी शराब बरामद होने पर अभियोग अंकित करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।