आज समाज डिजिटल, शिमला:
Tempreture Crosses 30 Degrees: हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तरह गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आने वाले चार दिनों में गर्मी और पड़ने और लू चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग की मानें तो 9 अप्रैल तक प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लू चलने की आशंका है। इससे पहले, प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते 11 शहर लू की चपेट में हैं और इन शहरों का पारा 30 डिग्री पार हो गया है।
ऊना का पारा 39 डिग्री के पार Tempreture Crosses 30 Degrees
मंगलवार को ऊना में सबसे ज्यादा 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया है। इसके अलावा सुंदरनगर में 35, भुंतर में 33, धर्मशाला में 32, नाहन में 35, सोलन मे 32, कांगड़ा और मंडी में 34, बिलासपुर में 36, हमीरपुर में 34, चंबा में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है। शिमला में अभी गर्मी को लेकर हालात ठीक हैं और यहां पर अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
गर्मी से हो रहा फसलों को नुकसान Tempreture Crosses 30 Degrees
हिमाचल में गर्मी बढ़ने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ है। बारिश ना होने से सूखा पड़ने लगा है। सब्जियों को पर भी गर्मी की मार पड़ रही है। वहीं, मंडी के लडभड़ोल इलाके में कई गांवों में पानी की समस्या हो गई है। तरेम्बली, कोलंग पंचायतों के कुछ गांव में जल संकट है और एक दिन छोड़कर पानी आ रहा है।
लेह मनाली हाईवे दारचा तक खुला Tempreture Crosses 30 Degrees
लेह-मनाली हाईवे पर आवाजाही अब तक पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है। केवल केलांग से आगे 40 किमी तक दारचा तक वाहनों को जाने दिया जा रहा है। यहां से आगे किसी को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं, रोहतांग पास भी अब तक खुल नहीं पाया है।
Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP