प्रदेश सरकार के फैसले से 1032 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों मिली राहत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में चल रहे अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की अनुमति मिल गई है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से 1032 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को राहत मिली है। निदेशालय ने प्रदेश में 31 मार्च 2007 से पहले स्थापित अस्थाई और परमिशन प्राप्त स्कूल, जिन्हें पिछले सत्र 2023-24 में प्रोविजनल एफिलिएशन प्रदान की गई थी, उन स्कूलों की सूची शिक्षा बोर्ड भिवानी के पास भेजी है। पत्र के अनुसार इन स्कूलों को एफिलिएशन फीस भरवाकर पोर्टल खोलने के निर्देश जारी करने की बात कही है।
इन स्कूलों को एफिलिएशन फॉर्म के साथ सत्र 2023-24 की प्रोविजनल एफिलिएशन और 31 मार्च 2007 से पहले की अस्थाई मान्यता या परमिशन लेटर की कॉपी का प्रूफ भी देना होगा। गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं लगभग 27 फरवरी से शुरू होने वाली हैं।
पोर्टल खोलने की मांग कर रहे थे प्राइवेट स्कूल
सरकारी एवं स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के फॉर्म 3 दिसंबर तक भरे जा चुके थे। इस समस्या को लेकर प्राईवेट स्कूल पोर्टल खोलने की मांग कर रहे थे। इसी संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए 31 मार्च 2007 से पहले चल रहे इन स्कूलों को सत्र 2024-25 के लिए एक्सटेंशन देकर बोर्ड को इन स्कूलों को एफिलिएशन भरवाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल