आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Temporarily closed the way of factories: नगीना तक नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कम्पनी द्वारा पानीपत हरिद्वार रोड पर कुराड फार्म के पास होटल जय फूडस के सामने फैक्ट्ररीयों का रास्ता अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। जिसकों लेकर फैक्ट्री कर्मचारीयों व मालिकों में कम्पनी व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। फैक्ट्री मालिकों व कर्मचारीयों का कहना है कि रोड का निर्माण कर रही कम्पनी ने दोनो तरफ से रास्ता बंद कर दिया है जिस कारण फैक्ट्री से पक्का तैयार माल निकालने और कच्चा माल लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है और रास्ता दोनो और से जानबूझ कर बंद किए जाने से फैक्ट्ररी बंद हो गई है। जिससें उन्हे भारी नुकशान का सामना करना पड रहा है। Temporarily closed the way of factories

 

Temporarily closed the way of factories

रास्ते का समाधान करने की गुहार

मालिकों ने बताया कि रास्ता बंद होने से फैक्ट्री से पक्के माल का आर्डर समय पर ना पहुंचने पर भारी नुकसान का सामना करना पड सकता है। इसके बारें में वो रोड बनाने वाली कम्पनी के उच्चाधिकारीयों से भी सम्पर्क कर चुके है, लेकिन कोई समाधान नही हुआ है। वही कर्मचारीयों का कहना है कि फैक्ट्री बंद होने से उन्हे दो वक्त की रोटी के लाले पडने की संभावना है। फैक्ट्री मालिकों व कर्मचारीयों ने फैक्ट्री में आने जाने वाले रास्ते का समाधान करने की गुहार लगाई है। Temporarily closed the way of factories

करोडो का हो सकता नुकसान

एक फैक्ट्री के मालिक विष्णु गुप्ता का कहना है कि नैशनल हाईवे का निर्माण करने वाली कम्पनी ने पहले तो एक तरफ कका रास्ता बंद किया था और अब दोनो तरफ का रास्ता बंद कर दिया है। जिससें फैक्ट्ररी से पक्का तैयार माल की समय पर डिलीवरी ना होने से करोडो रूपए का नुकसान हो सकता है। क्योकि समय पर माल की डिलीवरी ना होने से माल का आर्डर रद्द हो सकता है। Temporarily closed the way of factories

कल तक समाधान हो जाएगा

इस विषय में जी आर इन्फ्रा प्रा.लि.के मैनेजर गौरव जैन का कहना है कि हाईवे निर्माण का कार्य चला हुआ है आज रात तक पूरी कौशिश है कि पूरा काम खत्म हो जाएगा। कल वो कौशिश करेंगेकि रास्ता खोल दिया जाएगा। उनकी गाड़ी भी फंसी हुई है और कोई रास्ता नही है। इसलिए निर्माण कार्य पूरा करने के लिए ऐसा किया गया है। कल तक समाधान हो जाएगा। Temporarily closed the way of factories

 

 

Read Also: अनाज मंडियों में किसानों के साथ हो रही है लूट : संजू गुदियाना Cheating With Farmers In Grain Markets

Connect With Us : Twitter Facebook