गोहाना-जींद हाईवे पर हुआ हादसा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हादसा सोनीपत के गोहाना-जींद हाईवे पर बीडीपीओ कार्यालय के पास हुआ। यहां पर टेंपो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
किसी काम से बाइक पर सवार होकर गोहाना आ रहे थे शुभम और आशीष
गोहाना के गांव जागसी के रहने वाले परिजनों ने बताया कि दो दोस्त 17 वर्षीय शुभम और 18 वर्षीय आशीष, बाइक पर सवार होकर किसी काम से गोहाना जा रहे थे। जब वे बीडीपीओ कार्यालय के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे टाटा ऐस टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद टेंपो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। शुभम गांव जागसी के सतबीर का इकलौता बेटा था, जबकि आशीष गांव में जनरल स्टोर चलाता था और अपने परिवार का सहारा था।
टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही गोहाना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल भेजा। मृतक आशीष के पिता अशोक की शिकायत पर टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल को अमानतुल्लाह खान ने दी चुनौती