Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत

0
71
Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत
Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत

टेंपो चालक से अनियंत्रित होकर वाहन ट्रक में पीछे से टकराया, ट्रक में लोहे की छड़ें भरी हुई थी

Nasik Road Accident (आज समाज), नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार रात को भयानक हादसा उस समय सामने आया जब एक टेंपो चालक ने वाहन से नियंत्रण खोते हुए आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी। ट्रक में लोहे की छड़ें भरी हुई थी। जिसके चलते लोहे की छड़ें टेंपो में घुस गई। इस हादसे में अभी तक कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है और आठ लोग घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

धार्मिक समागम से लौट रहे थे पीड़ित

नासिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टेम्पो में 16 यात्री सवार थे। सभी लोग सिडको क्षेत्र में जा रहे थे। निफाड़ में एक धार्मिक आयोजन से शामिल लेकर लौट रहे थे। हादसा नासिक के द्वारका सर्किल में अयप्पा मंदिर के पास हुआ। टेम्पो में 16 यात्री सवार थे। टेंपो के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक के पीछे से पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुछ घायलों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस के अलावा अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने राहगीरों के साथ मिलकर तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है। नासिक पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक हादसे और घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।