Haryana Weather News: हरियाणा में बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट

0
111
Haryana Weather News: हरियाणा में बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट
Haryana Weather News: हरियाणा में बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट

कई स्थानों पर हुआ जलभराव
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: प्रदेश में 26 दिसंबर की रात से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद पूरे प्रदेश में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। जिस कारण प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो शनिवार को भी इस विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी जिलों में बारिश की गतिविधियां होंगी।

डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि यह विक्षोभ रविवार को हरियाणा से आगे निकल जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से बफीर्ली हवाएं चलने से से दिन व रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। आने वाले दो तीन दिनों तक एक बार फिर से कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति और सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा। महेंद्रगढ़ जिले में रात को तेज हवा चलने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह तक जारी रहा। बारिश होने से धुंध होगी। जिससे गेहूं की फसल अच्छी होगी। बेलदार फसलों को फायदा होगा। इसके साथ प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

कल भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना जताई है। रात भर हल्की से मध्यम बारिश होने पर किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस मौसम प्रणाली का असर 27 को ज्यादातर हिस्सों पर देखने को मिलेगा, जबकि 28 को इस मौसम प्रणाली का उत्तरी और पूर्वी हिस्सों पर देखने को मिलेगा। इस दौरान बादलों की आवाजाही और दिन के तापमान में गिरावट कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिलेगी।

कई स्थानों पर हो सकती है ओलावृष्टि

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पहले उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल रोहतक चरखी ददरी झज्जर, रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत सहित दिल्ली एनसीआर 50 से 75 प्रतिशत क्षेत्र में तेज गति से हवाएं चलने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को नकारा नहीं जा सकता। जबकि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद 25 से 50 प्रतिशत हिस्सों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना रहेगी।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन के प्रोत्साहन के बिना मुश्किल थी आर्थिक रफ्तार को धार