छात्राओं को बताए मास्टर ऑफ सोशल वर्क में प्रवेश लेने के लाभ

0
265
छात्राओं को बताए मास्टर ऑफ सोशल वर्क में प्रवेश लेने के लाभ
छात्राओं को बताए मास्टर ऑफ सोशल वर्क में प्रवेश लेने के लाभ
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा के प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में मंगलवार को भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग से आए विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू पवार, डॉ. ज्ञान और डॉ. सोहन ने महाविद्यालय की छात्राओं को मास्टर ऑफ सोशल वर्क में प्रवेश लेने के अनेक लाभ बताएं और इस कोर्स के करने के पश्चात रोजगार के अनेक क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी, जिससे महाविद्यालय की छात्राओं का ज्ञान वर्धन हुआ साथ ही जीवन लक्ष्य निर्धारण करने में बच्चों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

 

 

छात्राओं को बताए मास्टर ऑफ सोशल वर्क में प्रवेश लेने के लाभ
छात्राओं को बताए मास्टर ऑफ सोशल वर्क में प्रवेश लेने के लाभ

सोशल वर्क विषय के बारे में जानकारी दी

इस व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम ने व कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉ. मुनीराम तवर ने की। डॉ. मुनीराम ने महाविद्यालय की छात्राओं को मास्टर ऑफ सोशल वर्क विषय के बारे में अमूल्य जानकारी दी। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ धर्मवीर लाँगयान ने भी छात्राओं को मास्टर ऑफ सोशल वर्क से मिलने वाले रोजगार के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। इस दौरान कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू शर्मा, डॉ गणेश, डॉ विनय कुमार डांगी, उमेश कुमार, डॉ. युद्धवीर, कुलदीप सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल