Telangana Updates: नागरकुरनूल सुरंग हादसे का आज 9वां दिन, फंसे 8 श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी

0
135
Telangana Updates
Telangana Updates: नागरकुरनूल सुरंग हादसे का आज 9वां दिन, फंसे 8 श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी
  • पानी और कीचड़ बचाव में बन रहे बाधा

Telangana Tunnel Collapse, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना नागरकुरनूल स्थित श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर फंसे आठ श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान रविवार को अपने नौवें दिन में प्रवेश कर गया। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। तब से फंसे लोगों तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं।

मुख्य सचिव व अन्य ने मौके पर की समीक्षा बैठक

तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी, मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और जुपल्ली कृष्ण राव के साथ शनिवार को एसएलबीसी सुरंग पर पहुंचीं और चल रहे बचाव अभियान के बारे में बचाव अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बचाव अभियान फंसे आठ श्रमिकों पर केंद्रित है।श्रमिकों के रिश्तेदार और परिवार के सदस्य उनकी स्थिति को लेकर आशंकित हैं।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: बाढ़ में फंसे 11 मजदूर बचाए, पुंछ नदी में गिरी कार, 7 लोग सुरक्षित निकाले, बोल्डर गिरने से मां-बेटे की मौत

चार पीड़ितों की पहचान हुई, आज लाए जा सकते हैं बाहर

जुपल्ली कृष्ण राव ने बैठक के बाद कहा, प्रयास जारी हैं और हमें विश्वास है कि आज हम चार लोगों को बचा लेंगे जिनकी पहचान हो चुकी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस तैनात हैं और आॅपरेशन में सहायता के लिए सेना की मेडिकल टीमें पूरी तरह से चिकित्सा आपूर्ति से लैस हैं। हालांकि, पानी और कीचड़ की मौजूदगी बचाव दल की प्रगति में बाधा डाल रही है।

ये भी पढ़ें : J&K Weather: डोडा और राजौरी में भारी बर्फबारी, हिमाचल के 4 जिलों में अलर्ट जारी

हादसे के लिए तेलंगाना सरकार जिम्मेदार : बीजेपी

बीजेपी विधायक महेश्वर रेड्डी शनिवार को एसएलबीसी सुरंग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इसके बाद आरोप लगाया कि यह दुर्घटना वर्तमान और पिछली दोनों राज्य सरकारों के कुप्रबंधन के कारण हुई है। राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। सरकार ने कई मुद्दों की अनदेखी की, जिससे आठ श्रमिकों की जान खतरे में पड़ी।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand: चमोली में एवलांच के कारण फंसे 50 मजदूर निकाले, 4 अब भी लापता