Telangana Tunnel Accident: पांचवें दिन रेस्क्यू आपरेशन जारी, अंदर फंसे हैं 8 मजदूर

0
39
Telangana Tunnel Accident
Telangana Tunnel Accident: पांचवें दिन भी रेस्क्यू आॅपरेशन जारी, अंदर फंसे हैं 8 मजदूर

Telangana Tunnel Collapse Updates, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना टनल हादसे के बाद अंदर फंसे आठ मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए आज पांचवें दिन भी बचाव अभियान जारी है। 22 फरवरी को नागरकुर्नूल में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) एक एक हिस्सा ढह गया था और इसके कारण सुरंग के अंदर मजदूर फंस गए थे।

ये भी पढ़ें : Telangana Tunnel Collapse: एसएलबीसी सुरंग के अंदर अब भी फंसे हैं आठ मजदूर! 

पीड़ित आज मिल जाएंगे अथवा नहीं, कुछ नहीं कह सकते 

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ व अन्य बचाव दल रेस्क्यू के काम में जुटे हैं। टनल में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए बचाव टीमों ने अब टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के हिस्से व अन्य रुकावटों को काटकर आगे बढ़ने के लिए रास्ता बनाना शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने बताया कि यह कुछ नहीं कह सकते कि फंसे लोगों तक आज पहुंच पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि पीड़ित आज मिल जाएंगे अथवा नहीं। एनडीआरएफ के 145 व एसडीआरएफ के 120 जवान तैनात हैं।

कन्वेयर बेल्ट के आज ठीक होने की उम्मीद

एसपी गायकवाड़ के अनुसार सुरंग के अंदर क्षतिग्रस्त कन्वेयर बेल्ट के आज ठीक होने की उम्मीद है। अगर यह ठीक हो जाती है तो इसके बाद मलबे को बाहर निकालने में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सुरंग के निर्माण में लगे मजदूर डर गए हैं और वे काम छोड़कर जा रहे हैं।

रैट माइनर्स, सेना, नौसेना भी बचाव में जुटी 

बचाव दल के एक अधिकारी ने आज बताया कि गैस कटिंग मशीनें अंदर ले जाई गई हैं और बुधवार रात को भी टीबीएम व अन्य बाधाओं को रास्ते से काटकर हटाया गया है। तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने पिछले कल यानी बुधवार को बताया कि सुरंग में फंसी टीबीएम को हटाने के बाद रैट माइनर्स, सेना, नौसेना व एनडीआरएफ की टीम फिर से अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास करेगी। अधिकारी ने बताया कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

प्रोजेक्ट में काम कर रहे 800 लोग 

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एसएलबीसी प्रोजेक्ट में 800 लोग काम कर रहे हैं। कुछ लोग वापस जाने की सोच सकते हैं, पर हम इस बात से बेखबर है कि सभी मजदूर एक साथ छोड़कर जा रहे हैं। कंपनी ने मजदूरों के लिए आवासीय कैंप बनाए हैं। 800 में से 300 लोकल मजदूर हैं। अन्य मजदूर ओडिशा, यूपी व झारखंड से हैं।

ये भी पढ़ें : Telangana: सूर्यपेट में बस ने दूसरी बस को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, चार घायल