Telangana News: हैदराबाद में मोमोस खाने से 33 वर्षीय महिला की मौत

0
181
Telangana News: हैदराबाद में मोमोस खाने से 33 वर्षीय महिला की मौत
Telangana News: हैदराबाद में मोमोस खाने से 33 वर्षीय महिला की मौत

Telangana Momos News, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना में मोमोस खाने से एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक घटना राजधानी हैदाराबाद के बंजारा हिल्स इलाके की है। मृतका 33 वर्षीय रेशमा बेगम है। उसके 2 बच्चे हैं। अधिकारियों ने बताया कि महिला और बच्चों ने खैरताबाद के स्ट्रीट वेंडर से 25 अक्टूबर को मोमोस खाए थे। हालांकि बच्चे सुरक्षित हैं।

  • गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
  • फूड पॉइजनिंग के चलते हुई घटना
  • 20 अन्य लोग भी पड़े बीमार 

यह भी पढ़ें :  Pakistani Driver: मोदी जी के लिए सब लोग प्रार्थना करो, दुआ करो, दीया करो

पुलिस के अनुसार रेशमा बेगम सिंगल मदर थी। अधिकारियों ने बताया कि मोमोस खाने के थोड़ी देर बाद बच्चों के साथ रेशमा को भी पेट दर्द व उल्टी होने लगी। 27 अक्टूबर को अस्पताल में इलाज के दौरान रेशमा की मौत हो गई। बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं। एक की उम्र 12 साल और दूसरे की 14 वर्ष है। रिपोर्टों के अनुसार फूड पॉइजनिंग
के चलते यह घटना हुई है।

यह भी पढ़ें :  Ayodhya Deepotsav News: अयोध्या में दीपोत्सव आज, रामनगरी में 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य, सीएम योगी का सबको न्योता

रिपोर्टों में कहा गया है कि करीब 20 अन्य लोगों भी उसी स्ट्रीट वेंडर के पास मोमोस खाने से फूड पॉइजनिंग हुई। मंगलवार को रेशमा बेगम के परिवार सहित 15 मामलों में शिकायत दर्ज करवाई गई। इस आधार पर पुलिस और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग पुलिस ने मोमोस का स्टॉल चलाने वाले 2 लोगों को पूछताछ के हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया है कि स्ट्रीट वेंडर्स के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं था। उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि मोमोज बेचने वाले ने आटा बगैर पैकिंग फ्रिज के अंदर रखा था और फ्रिज का दरवाजा टूटा था। इसके साथ ही उसने सफाई भी नहीं रखी थी। दरवाजा टूटा होने के कारण फ्रिज में वैसा टेम्परेचर भी नहीं बन पा रहा था, जो मैदे के आटे को ताजा बनाए रखने के लिए जरूरी होता है। सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि मोमोस में डलने वाली किस चीज की वजह से फूड पॉइजनिंग हुआ है।

यह भी पढ़ें :  Pakistani Driver: मोदी जी के लिए सब लोग प्रार्थना करो, दुआ करो, दीया करो