Telangana News: मरीज ने महिला डॉक्टर से की हाथापाई एप्रन भी फाड़ा

0
414
Telangana News मरीज ने महिला डॉक्टर से की हाथापाई एप्रन भी फाड़ा
Telangana News : मरीज ने महिला डॉक्टर से की हाथापाई एप्रन भी फाड़ा

Telangana Crime, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित गांधी अस्पताल में एक मरीज ने महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला डॉक्टर का हाथ पकड़कर उसे घसीटा और डॉक्टर का एप्रन भी फाड़ दिया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर डॉक्टर जैसे ही काउंटर पर खड़ी होती है, मरीज पीछे से आता है और डॉक्टर का हाथ पकड़कर उसे घसीट लेता है। फिर उनका एप्रन खींचता है। इस बीच आरोपी बचाव करने आए एक अन्य मरीज को भी धक्का दे देता है।

दूसरे स्टाफ ने जूनियर डॉक्टर को बचाया

स्टॉफ के आने पर महिला को बचाया गया। कुछ कर्मचारियों ने आरोपी मरीज को थप्पड़ भी मारे, तब जाकर उसने महिला डॉक्टर को छोड़ा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर ए अनुदीप ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि आरोपी मुशीराबाद का निवासी है और उसको दौरे पड़ रहे हैं। थाने लाने के बाद भी उसे दौरे पड़ते रहे।

कोलकाता मामले में देश भर में है रोष

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या को लेकर देश भर में रोष है। इस मामले में बाद पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा गंभीर मुद्दा बना है।
कोलकाता में अब तक जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं।

मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी हुई है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में भी 20 अगस्त को इस मुद्दे पर सुनवाई भी हुई थी और इस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा था- व्यवस्था में सुधार के लिए हम एक और दुष्कर्म का इंतजार नहीं कर सकते।

शीर्ष कोर्ट ने बनाई है टास्क फोर्स

डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शीर्ष कोर्ट ने एक टास्क फोर्स भी बनाई है। इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी। टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं।