आज समाज डिजिटल, हैदराबाद, (Telangana Massive Fire): तेलंगाना के सिकंदराबाद इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी। घटना कल शाम की है। पुलिस ने बताया कि आग स्वप्नलोक परिसर में लगी थी। यह व्यावसायिक परिसर है। इससे पहले इसी वर्ष जनवरी में सिकंदराबाद इलाके में ही एक पांच मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

  • मृतकों में चार चार लड़कियां और दो लड़के
  • मार्केटिंग कंपनी में काम करते थे सभी हताहत
  • जनवरी में भी इमारत में आग से 3 लोग मारे गए थे

जांच के बाद चलेगा मौत के सही कारणों का पता : डीसीपी

हैदाबाद नॉर्थ जोन की डीसीपी चंदना दीप्ति कि हादसे में मारे गए 6 लोगों में चार लड़कियां और दो लड़के हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। संभावना है कि दम घुटने के कारण लोगों की मौत हुई हो। अधिकारी ने कहा, सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

बारह लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे, छह की गई जान

डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि 12 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था जिनमें छह की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। पीड़ित तेलंगाना के वारंगल और खम्मम जिलों के निवासी हैं। अधिकारियों के मुताबिक हताहत एक मार्केटिंग कंपनी में काम करते थे और परिसर में उस कंपनी का एक कार्यालय था।

आग पर काबू पाने में लगेगा समय: अधिकारी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग शाम करीब 7.30 बजे लगी। घटना के बाद इमारत आठ मंजिला है और इसकी एक मंजिल से बड़ी लपटें दिख रही थीं। चार दमकल गाड़ियों सहित 10 से अधिक अग्निशमन वाहनों मौके पर पहुंचे थे। एक बचावकर्मी ने कहा कि आधी रात तक इमारत से काफी धुआं निकल रहा था। उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया है।

ये भी पढ़ें :  BJP Video Message: वीडियो के जरिये 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संदेश-‘मुझे चलते जाना है’