आज समाज डिजिटल, हैदराबाद (Telangana Fire Incident): तेलंगाना में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चियां शामिल हैं। पुलिस के अनुसार हादसा रामकृष्णपुर थाना क्षेत्र के वेंकटपुर गांव में हुआ। मृतकों में 50 वर्षीय मकान मालिक शिवय्या उसकी 45 वर्षीय पत्नी पद्मा, पद्मा की 23 साल की भतीजी मोनिका और मोनिकी दो बेटियां हैं। इसके अलावा परिवार का एक रिश्तेदार हादसे में मारा गया।

ये भी पढ़ें :  शीतकालीन अवकाश के दौरान इस बार सुप्रीम कोर्ट में मौजूद नहीं रहेगी कोई पीठ : सीजेआई

रात करीब 12 बजे की घटना, पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

पड़ोसी ने मकान में आग लगने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग शिवय्या मंदमरी मंडल के वेंकटपुर में साथ घर पर साथ रहते थे। मोनिका कुछ दिन पहले अपनी बेटियों के साथ शिवय्या के घर पर आई थी। कल रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने शिवय्या के घर पर आग की लपटें निकलती देखी। इसके बाद एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सुचना दी।

प्रशासन के पहुंचने तक राख हो चुका था घर

सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ी सहित मौके पर पहुंचे। तक तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था। पुलिस ने अंदर से छह शव बरामद किए। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आग के कारणों का तब तक पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें : Jammu Division News : जम्मू के राजौरी में गोलीबारी में दो युवकों की मौत, तनाव

Connect With Us: Twitter Facebook