Telangana Crime News : तेलंगाना में पिता के सामने लड़की का सरेआम अपहरण, पढ़ और देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

0
426
Telangana Crime News
तेलंगाना में पिता के सामने लड़की का सरेआम अपहरण, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

आज समाज डिजिटल, हैदराबाद, (Telangana Crime News ): तेलंगाना में एक लड़की के अपहरण का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वारदात राज्य के सिरसिल्ला इलाके की है। युवती 18 वर्ष की है। बदमाशों ने सरेआम पिता के सामने युवती को जबरन अपनी कार में बिठा लिया और मौके से फरार हो गए। वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

 

यह भी पढ़ें – Shopian Encounter : कश्मीरी पंडित की हत्या का बदला पूरा, लश्कर के 3 आतंकी ढेर

सीसीटीवी में साफ दिख रहा खौफनाक मंजर

वारदात का 23 सेकंड का वीडियो है जिसमें दिख रहा है कि सफेद कार में सवार कुछ अपहरणकर्ता क्षेत्र में पहुंचे थे। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह कुछ बदमाश कार में से उतरे और उनमें से एक ने पिता के साथ मौजूद लड़की को जबरन पकड़ा और कार में बिठा लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार लड़की मंदिर से दर्शन करके पिता के साथ घर लौट रही थीं।

पिता ने किया कार का पीछा, बिना नंबर प्लेट थी गाड़ी

लड़की का पिता जब तक कुछ समझ पाता, तब तक अपहरणकर्ता उसे गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए। पिता ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन कार की गति तेज होने के कारण वह कुछ नहीं कर सका। कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

यह हो सकती है अपहरण की वजह

वेमुलावाड़ा के डीएसपी नागेंद्र ने कहा, हम आरोपियों का पता लगाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वारदात को चार लोगों ने अंजाम दिया है। बता दें कि युवती कुछ ही दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। अब जब वह बालिग हो गई है तो हो सकता है कि उसे उसका प्रेमी ही ले गया हो। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें – Weather Today Update : कोहरा बना आफत, उत्तर भारत के पांच राज्यों में कल से शीतलहर

Connect With Us: Twitter Facebook