Tejas LCA MK1: हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण

0
71
Tejas LCA MK1
Tejas LCA MK1: हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण

Aeronautical Development Agency Missile Test, (आज समाज), नई दिल्ली: एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) AF MK1 प्रोटोटाइप फाइटर प्लेन से स्वदेशी एस्ट्रा, बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय के अनुसार प्रक्षेपण 12 मार्च को ओडिशा के चांदीपुर तट पर किया गया। परीक्षण-फायरिंग ने एक उड़ते हुए लक्ष्य पर मिसाइल के सीधे प्रहार को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया।

सभी सबसिस्टम ने किया सटीक प्रदर्शन

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सभी सबसिस्टम ने सभी मिशन मापदंडों और उद्देश्यों को पूरा करते हुए सटीक प्रदर्शन किया। एस्ट्रा मिसाइल के बारे में एस्ट्रा मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह 100 किमी से अधिक दूरी तक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।

मिसाइल उन्नत मार्गदर्शन और नेविगेशन क्षमताओं से लैस

मिसाइल उन्नत मार्गदर्शन और नेविगेशन क्षमताओं से लैस है जो मिसाइल को अधिक सटीकता के साथ लक्ष्यों को नष्ट करने की अनुमति देती है। मिसाइल को पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा चुका है। सफल परीक्षण एलसीए एएफ एमके1ए वैरिएंट को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

टेस्ट वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, तकनीशियनों की मेहनत का नतीजा

मंत्रालय के बयान के मुताबिक परीक्षण एडीए, डीआरडीओ और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की एकीकृत टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है। साथ ही इसमें सीईएमआईएलएसी, डीजी-एक्यूए, आईएएफ और टेस्ट रेंज टीम का भी सहयोग मिला है।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी टीम को बधाई 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एस्ट्रा के सफल परीक्षण के बाद, डीआरडीओ, वायु सेना, एडीए, एचएएल और सभी एजेंसियों की टीमों को बधाई दी है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने भी विभिन्न संगठनों और उद्योगों के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों के प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें : Agni Prime Missile Test: दुश्मन को करारा जवाब, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण