Aaj Samaj (आज समाज), Tej Cyclone, नई दिल्ली: अरब सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात ‘तेज’ के आज दोपहर से पहले बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान तेज 21 अक्टूबर को 2330 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर सोकोट्रा (यमन) के 330 किमी पूर्व, सलालाह (ओमान) के 690 किमी दक्षिण पूर्व और अल गैदा (यमन) के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था।
- 24 घंटों में और गहरे दबाव में बदलने की संभावना
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात ‘हामून’ भी एक्टिव
अधिकारियों का कहना है कि तेज के 25 अक्टूबर की सुबह अल गैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच तट से गुजरने की संभावना है। अगले 24 घंटों में इसके और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात ‘हामून’ भी एक्टिव हो गया है। 21 अक्टूबर को यह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 620 किमी दक्षिण, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 780 किमी दक्षिण और खेपुपारा (बांग्लादेश) के 900 किमी दूरी पर केंद्रित है।
आईएमडी ने पहले कहा था…
आईएमडी ने इससे पहले कहा था कि दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र एक अवसाद में बदल गया है और इसके रविवार तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। उन्होंने कहा है कि यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान और आसपास के यमन तटों की ओर बढ़ना जारी रखेगा। तेज के गुजरात पर किसी तरह के असर से आईएमडी ने पहले इनकार किया था। अधिकारियों ने कहा था, हालांकि कभी-कभी चक्रवात अपना रास्ता बदल भी लेते है
गुजरात को नहीं कोई खतरा, बिपरजॉय ने मचाई थी तबाही
गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने कहा था कि चक्रवात तेज से फिलहाल राज्य को कोई खतरा नहीं है। गौरतलब है कि जून में अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में कच्छ तथा सौराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भयंकर तबाही मचाई थी। पहले यह पश्चिम की ओर बढ़ रहा था लेकिन बाद में उसने दिशा बदली तथा कच्छ तट से टकराया था।
यह भी पढ़ें :