चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहीं हैं। विधान सभा चुनावों के लिए जल्द से जल्द पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित करना चाहती हैं जिससे वह चुनावी समर में पूरे दमखम के साथ कूद सकें। गुरुवार को जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी ने भी अपने 30 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सबकी नजर बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव की उम्मीदवारी पर है, क्योंकि तेज बहादुर को जेजेपी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि तेज बहादुर यादव वहीं हैं जिन्होंने बनारस से सपा के उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया था, हालांकि वह वहां से चुनाव नहीं लड़ सके थे। बता दें महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया था कि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। 21 सितंबर से दोनों राज्यों में आचार सहिंता लागू हो गई है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म होगा।