इशिका ठाकुर,करनाल:
विजिलेंस की टीम ने करनाल से रिश्वतखोर तहसीलदार व रीडर को जमीन की गिरदावरी को ठीक करवाने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार।
तहसीलदार के रीडर ने की 25000 रुपए की डिमांड
करनाल में रिश्वतखोर अधिकारियों पर लगातार विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। आज भी करनाल की विजिलेंस टीम ने घरौंडा तहसीलदार के रीडर गुलशन को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रीडर के बयान पर ही विजिलेंस ने तहसीलदार निखिल सिंगला को भी अरेस्ट कर लिया है।
रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए विजिलेंस की टीम शिकायतों पर तुरंत एक्शन ले रही है। जिसके चलते विजिलेंस की टीम ने रविवार को विनोद कुमार की शिकायत पर एक्शन लेते हुए घरौंडा तहसीलदार के रीडर गुलशन व तहसीलदार निखिल सिंगला को गिरफ्तार किया है. विनोद ने बताया कि उसे अपनी जमीन की गिरदावरी को ठीक करवाने के लिए तहसील में काम करवाने के लिए गए थे लेकिन वहां पर तहसीलदार के रीडर ने उनसे 25000 रुपए की डिमांड की। यह सारी बात उन्होंने विजिलेंस की टीम को बताई और उन्होंने उन लोगों को रंगे हाथ पड़कने के लिए एक प्लान तैयार किया, रिश्वत के पैसे देने के लिए शिकायतकर्ता को करनाल में नूर महल चौक पर बुलाया गया, शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम अनुभव मेहता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।
तहसीलदार निखिल सिंगला के कहने पर ली थी रिश्वत
जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और नूर महल चौक पर गुलशन ने विनोद से 20000रुपए ले लिए, जिसके बाद विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी गुलशन को तुरंत काबू कर लिया और उस उसे वह पैसे भी बरामद कर लिए। उन पैसों के नंबर पहले ही विजिलेंस टीम ने नोट कर लिए थे जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि गुलशन से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने तहसीलदार निखिल सिंगला के कहने पर रिश्वत ली थी। जिसके बाद निखिल सिंगला को करनाल से ही उसके घर से विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।दोनों के ऊपर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है औऱ कल कोर्ट में पेश किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : एप डाउनलोड करा शिक्षिका से हड़पे साढ़े 97 हजार रुपये, केस दर्ज
ये भी पढ़ें : एटीएम मशीनों के साथ छेडछाड कर लाखों रुपये चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम
ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित
ये भी पढ़ें : जगन्नाथ मंदिर में स्वागत समिति ने की बैठक, 87087-56412 पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Connect With Us: Twitter Facebook