Aaj Samaj (आज समाज), Tehsildar Karnal , प्रवीण वालिया, करनाल, 27 जुलाई:
उपायुक्त अनीश यादव ने गुरूवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा मीटिंग में रजिस्ट्रेशन के कार्य को महत्वपूर्ण बताया। इसे लेकर उन्होंने सब रजिस्ट्रार/तहसीलदारों को निर्देश दिए कि एन.आर.आई. और दूसरे राज्यों से करनाल आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर रजिस्ट्री करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील में जनता की सुविधा को देखते रजिस्ट्री क्लर्क के बिना ही रजिस्ट्री का काम कर दें। रजिस्ट्री अप्रूव होने के बाद सम्बंधित व्यक्ति पहले विशेष तारिख पर उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए तहसील में आएगा। रजिस्ट्री सीधे तहसीलदार के पास जाएगी और उसके बाद वैब हैलरिस में चली जाएगी, इसमें आर.सी. की जरूरत नहीं।
अधिकारियों को दिए निर्देश : उपायुक्त
मीटिंग में उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों के साथ जमाबंदी व इंतकाल के स्टेटस पर समीक्षा की- अधिकारियों ने बताया कि जमाबंदी का काम जोरों से चल रहा है। यह 5 साल बाद होती है। चालू मास में ही इसका काम निपटा दिया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को शाबाशी दी। उन्होंने इंतकाल का स्टेटस भी लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें पैंडेंसी न रखें। सरप्लस लैंड में इंतकाल करने के एक बिन्दू में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसे मामले खारिज होने पर अपील डाल दें। तहसीलदार करनाल की मांग पर 2 सक्षम युवा उपलब्ध करवाने की बात कही।
मीटिंग में ए.डी.सी. डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, सी.टी.एम. अमन कुमार, डी.आर.ओ. श्याम लाल, डी.डी.पी.ओ. राजबीर खुंडिया, तहसीलदार करनाल मनीष यादव तथा तहसील राजस्व लेखा सहायक विजय कुमार व सरोज कुमारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Anish Yadav : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: अनीश यादव, उपायुक्त
यह भी पढ़ें : Pension Samadhan Program : 180वीं रक्षा पेंशन समाधान कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook