इशिका ठाकुर, करनाल:

जमीन की गिरदावरी को ठीक कराने की एवज में 20 हजार रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार घरौंडा के तहसीलदार और रीडर को विजिलेंस की टीम ने आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तहसीलदार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर और रीडर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया।

देरशाम की गई थी कार्रवाई

कल देरशाम करनाल की विजिलेंस टीम ने घरौंडा तहसीलदार के रीडर गुलशन को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। रीडर के बयान पर ही विजिलेंस ने तहसीलदार निखिल सिंगला को भी अरेस्ट कर लिया था। करनाल विजिलेंस की टीम द्वारा रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार घरौंडा के तहसीलदार निखिल सिंगला तथा रीडर गुलशन को आज कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने तहसीलदार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर तथा रीडर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार घरौंडा तहसीलदार के रीडर गुलशन व तहसीलदार निखिल सिंगला ने जमीन की गिरदावरी को ठीक करवाने के लिए उनसे 25000 की डिमांड की थी।

मांगा था तीन दिन का रिमांड मिला एक दिन का

करनाल विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहनता से जांच करने के लिए कोर्ट से 3 दिन का रिमांड मांगा गया था लेकिन कोर्ट ने केवल तहसीलदार का 1 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। जबकि रीडर गुलशन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस की टीम रिश्वतखोरों की धरपकड़ करने के लिए लगातार काम कर रही है। यदि उनके पास किसी भी प्रकार की कोई शिकायत आती है तो शिकायत पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाती है। उन्होंने रिश्वतखोरी की बेहिचक शिकायत देने के लिए आमजन से भी अभी अपील की है।

ये भी पढ़ें : “डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास पानी खड़ा न होने दें”

ये भी पढ़ें : करनाल के अनाज मंडी आढ़तियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

ये भी पढ़ें : गांव के ग्रामीणों व छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम

Connect With Us: Twitter Facebook