केदारनाथ में तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ अर्धनग्न होकर धरना दे रहे थे। वह पिछले दो महीने सेज्यादा समय से इसी अवस्था में धरने पर बैठेथे उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं रहा। अचानक ही सोमवार को तीर्थपुरोहित की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हेंहेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाया गया। स्टेट डिजाजस्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा उन्हें केदारनाथ से लिंचोली कंधे पर ले जाया गया। बता देंकि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ वह लंबे समय से आंदोलन कर रहेथे। गंगोत्री व केदारनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों का आक्रोश थम नहीं रहा है। अपनी मांगे पूरी नहीं होने से नराज पुरोहितों ने शनिवार को उत्तराखंड सरकार का पिंड दान भी किया। पुरोहितों ने सरकार को सनातन विरोधी बताते हुए अपने आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी भी दी। साथ ही सरकार को सनातन धर्म विरोधी घोषित करते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।