Jalandhar News : मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो किशोर ने किया सुसाइड

0
104
मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो किशोर ने किया सुसाइड
मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो किशोर ने किया सुसाइड

Jalandhar News(आज समाज), जालंधर। शहर में शनिवार को दुखद घटना उस समय हुई जब मां से नाराज किशोर ने सुसाइड कर लिया। दरअसल घटना शहर के मॉडल टाउन की है। जहां रहने वाले राम चंद्र के परिवार पर आज दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल किशोर ने केवल इस लिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल फोन पर लगातार गेम खेलने से मना किया था। जब मां ने उसे गेम खेलने पर डांटा तो युवक ने नाराज होकर आत्महत्या कर ली।

12 का छात्र था सुसाइड करने वाला किशोर

मृतक की पहचान करणवीर सिंह (17) पुत्र राम चंद्र के रूप में हुई है। राम चंद्र ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर लाइन मैन आफिसर हैं। सुबह बेटा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। उनकी पत्नी ने बेटे को गेम खेलने से डांटा तो वह कमरे में गया और पंखे से लटक गया। वह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंप दिया। दूसरी तरफ किशोर बेटे की मौत से टूट चुके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।