नेपाल का एक किशोर इस समय बना चर्चा का विषय ,लोग मान रहे भगवान का स्वरूप

0
723
Teen Grows 70cm Tail from Body

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

Teen Grows 70cm Tail from Body पड़ोसी देश नेपाल का एक किशोर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस बच्चे के जन्म से ही एक पूंछ है। इस पूंछ के कारण लोग इसे भगवान का स्वरूप बता रहे हैं। इस किशोर का नाम (Deshant Adhikari) देशांत बताया जा रहा है इसकी उम्र 16 वर्ष है। लोग किशोर की पूंछ देख कर हैरान हो रहे हैं।

इतनी लम्बी है पूंछ

आपको बता दें देशांत की (Boy with 70 cm Tail) 70 सेमी लम्बी पूंछ है जिसके कारण वे काफी फेमस हो गया है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है ये पूंछ उसके पीठ के निचले हिस्से से निकल रही है जो लगातार बढ़ती ही जा रही है। देशंत अधिकारी दिखने में तो आम युवक जैसे ही हैं लेकिन उनकी पीठ के निचले भाग से निकलने वाली पूंछ उन्हें बाकि सब लोगों से अनूठा बनाती है।

पुजारी ने कहा भगवान हनुमान का हुआ है पुनर्जन्म

Teen grows

स्थानीय पुजारी ने माता-पिता को बताया कि देशंत भगवान हनुमान का पुनर्जन्म है। (Nepal Boy 70 cm Tail) इससे माता-पिता काफी खुश हुए। अब, देशंत ने दुनिया को अपनी पूंछ दिखाते हुए कहा कि वह इसके साथ पूरी तरह से ठीक है। किशोरी ने उल्लेख किया कि शुरुआत में वह अपनी असामान्य पूंछ से शर्मिंदा था।

Teen Grows 70cm Tail from Body

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए