पंकज सोनी, भिवानी :
जी लिट्रा वैली विद्यालय प्रांगण में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में कक्षा छठी से कक्षा दसवी के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएं ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की गई थी।मेंहदी प्रतियोगिता मे छात्राओं ने आपस में एक-दूसरे के साथ साथ महिला शिक्षकों को भी बहुत सुंदर मेंहदी लगाई। जिसकी सभी ने सराहना की। इसी प्रकार पतंग बनाओ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का कौशल देखते ही बनता था।पतंगों पर विद्यार्थियों ने शिक्षा प्रद स्लोगन भी अंकित किए। हरियाली तीज के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों ने अनावश्यक वस्तुओं से मनमोहक झूले भी बनाए जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन मे उप प्राचार्या प्रीति दहिया, अनिता शर्मा तथा लक्ष्मीबाई सदन के अमित वर्मा व सुनीता फौगाट की मुख्य भूमिका रही। विद्यालय की प्राचार्या अलका माथुर ने विद्यार्थियों को हरियाली तीज के संदर्भ में बताया कि इस प्रकार के पर्व समाज की एकता व समरसता को पुष्ट करते हैं।साथ ही विद्यार्थियों के कौशल की सराहना करते हुए अपेक्षा की कि इसी प्रकार सभी विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहेंगे और अपने कौशल को निखारेंगे। विद्यालय के प्रशासक एसके हलवासिया ने सभी को बधाई दी और विद्यालय में कार्यरत सभी स्टाफ सदस्यों की कर्मठता की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.